भारत विकास परिषद ने मनाया योग दिवस

भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर की चार शाखाओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गौतमबुद्धनगर शाखा, नव ऊर्जा शाखा, जानकी वल्लभ शाखा, सर्वगुण शाखा का योगदान रहा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संयुक्त रूप से मिलकर उदमन होटल ग्रेटर नोएडा में मनाया

भारत विकास परिषद ने योग दिवस मनाया- सुनीति श्रीवास्तव, स्मृति श्रीवास्तव के द्वारा ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आदि योग कराये गये

Vision Live/ Greater Noida

भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर की चार शाखाओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संयुक्त रूप से मिलकर उदमन होटल ग्रेटर नोएडा में मनाया। जिसमे गौतमबुद्धनगर शाखा, नव ऊर्जा शाखा, जानकी वल्लभ शाखा, सर्वगुण शाखा का योगदान रहा। योग शिविर में सुनीति श्रीवास्तव, स्मृति श्रीवास्तव के द्वारा ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आदि योग कराये गये।

इसमें 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और परिषद द्वारा योगा मेट और जूस वितरण किया गया

संयुक्त रूप से मनाये गये अंतरराष्ट्रीय योग शिविर में प्रांतीय वित्त सचिव – कवित बंसल , अजेय कुमार गुप्ता – प्रांतीय सह सचिव, प्रांतीय मीडिया चेयरमैन -अनिल कपूर , प्रांतिय चेयरमैन गौ सेवा – गिरिश गुप्ता, प्रांतीय  संयोजक – शैलेश वर्षण्ये , जिला संयोजक – विमल अग्रवाल , जिला सह संयोजक – मुकुल गोयल , अध्यक्ष- आशुतोष गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव बंसल, अनुज सिंघल, प्रवीन चपराना, सविता शर्मा, आदित्य कुमार, अनिल चपराना, आदि सदस्य उपस्थित रहे।  इसके बाद समविलय विद्यालय बिरौंडा, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण मे प्रधानाध्यापिका श्रीमति सावित्री गुप्ता के संयोजन में सभी सह अध्यापकगण के सक्रिय योगदान से , भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर शाखा के साथ संयुक्त रूप से 9वा विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया।  इसका शुभारंभ चैन पाल प्रधान, भारत विकास परिषद् के प्रांतीय सह सचिव अजेय कुमार गुप्ता , जिला अध्यक्ष विमल अग्रवाल शाखा अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता एवम् महिला संयोजिका श्रीमति सविता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया।   इसमें 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया और परिषद द्वारा योगा मेट और जूस वितरण किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×