गुर्जर समाज पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
Vision Live/ Dankaur
गुर्जर समाज के लिए अभ्रद टिप्पणी किए जाने को लेकर दनकौर पुलिस से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। कई दिन से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दनकौर के व्यक्ति द्वारा सर्व गुर्जर समाज के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है। जिसको सुनकर सर्व समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस ऑडियो प्रकरण को लेकर दनकौर क्षेत्र के गुर्जर समाज के युवा रविवार को एकत्रित होकर दनकौर कोतवाली पहुंचे और टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इस मौके पर त्रिलोक नागर ग्राम नवादा निवासी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति विशेष को किसी भी जाति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना समाज में असंतोष पैदा करता है, हमको किसी के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर पुलिस इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं करती है, तो एक हफ्ते बाद सर्व गुर्जर समाज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर त्रिलोक नागर,हरेंद्र कसाना, दुष्यंत कुमार,ओमवीर समसपुर, सरवन अवाना, गौरव अमरपुर,गोविंदा राजपुर, गौरव नागर,प्रिंस नागर, रविंद्र खटाना, अनुज गुर्जर, रिंकू नागर एवं दर्जनों क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।