गुर्जरी क्लब के तत्वाधान में गुर्जरी तीज महोत्सव-2023, ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया गया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 में इस बार तीज क्वीन का खिताब साधना अवाना और नेहा भाटी ने अपने नाम किया है। साधना अवाना और नेहा भाटी इस बार तीज क्वीन चुनी गई हैं। गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 का आयोजन इस बार भी बडे धूमधाम के साथ ग्रेटर नोएडा में किया गया। गुर्जरी क्लब के तत्वाधान में प्रति वर्ष तीज महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार भी यह गुर्जर तीज महोत्सव-2023 का आयोजन प्रति वर्ष की भांति गुर्जरी क्लब के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा स्थित गोल्डन ड्रीम बैंक्वट हॉल खसरा-832, गांव बिसरख जलालपुर में किया गया। गुर्जरी क्लब का गठन वर्ष-2018 में सांस्कृतिक विरासत को सहेजे रखने के उद्देश्य हुआ था और तब से ही तीज और होली जैसे पर्वो पर इस तरह के गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों को आयोजित किए जाने की शुरू हुई थी।
इस बार संपन्न हूए गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 में गौतमबुद्धनगर की ही नही बल्कि दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, हरियाणा, राजस्थान तक की गुर्जरियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और इस तरह हजारों की संख्या में गुर्जरियां जुटीं। गुर्जरी तीज महोत्सव की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई और फिर सिलसिला चला गीत संगीत और नृत्य का। गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 में गुर्जरी क्लब की फांउडर मैंबर मंजू नागर ने काव्य पाठ किया। फांउडर मैंबर संगीता नागर,रीना भाटी और पूनम भडाना, ने कार्यक्रम का संचालत करते हुए अंतिम पायदान तक पहुंचाया। बाहर आईं मेहमानों का फूलों का तिलक करते हुए स्वागत किया और गुर्जरियां मेहमान झूला भी झूलीं। गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 में गुर्जरियां मेहमान पारंपरिक वेशभूषा में ही नजर आ रही थीं। गुर्जरी क्लब की फाउंडर मैंबर संगीता नागर ने बताया कि गुर्जरी क्लब के तत्वाधान में गुर्जरी तीज महोत्सव कार्यक्रम प्रति वर्ष बडे धूमधाम से आयोजित किया जाता है और जिसमें दिल्ली और एनीसीआर क्षेत्र की गुर्जरियां बढ चढ कर भाग लेती हैं।
गुर्जरों की संस्कृति को खासी पहचान देने के लिए गुर्जरी क्लब एक संस्था वर्ष-2018 में आसित्व में आई थी। गुर्जरी क्लब का मूल उद्देश्य यही था कि गुर्जर समाज शैक्षिक और आर्थिक तौर पर तरक्की करते हुए चाहे जिस शिखर पर पहुंच जाए, मगर परपंरागत भाषा, संस्कृति, वेश भूषा कायम तो रहनी ही चाहिए। गुर्जरी क्लब की फाउंडर मैंबर मंजू नागर ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में गुर्जरी क्लब ग्रामीण परिवेश की संस्कृति के संरक्षण के लिए वर्ष में दो कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली और एनसीआर की गुर्जरियों को आंमांत्रित करती है। वैसे गुर्जरी क्लब के तत्वाधान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, मगर होली और दूसरा तीज महोत्सव के मौके पर खास कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यह तीज और होली के पर्व के कार्यक्रम बेशक गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर के पॉश इलाकों में आयोजित होते हैं, मगर खासियत यही है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी गुर्जरी परांपरिक पोशाक, लंहगा,चुनरी, साडी और सलवार, सूट में ही आती हैं। इस मौके पर गुर्जरी क्लब की फाउंडर मैंबर संगीता नागर, पूनम भडाना, रीना भाटी,मंजू नागर और टीम मैंबर मीनू डेढा, स्वाति बैसला, सुधा डेढा, शिप्रा नागर, प्रियंका, भारती वर्मा, दुर्गेश, योगिता अवाना, मीनाक्षी, डॉली कसाना, नीतू कसाना, नीलम, राजेश, निशा अवाना, ममता अवाना, सुमन डेढा, आरती चौधरी, अंजु पवार, सुधा अवाना, मीनू चौधरी आदि गुर्जरियों ने गुर्जरी तीज महोत्सव-2023 कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया।