पुलिस ने फिर किया ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ :- सपनो का शहर ग्रेटर नोएडा मानो बन गया है, ड्रग्स की बडी खेती

ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के इतने बडे पैमान पर चल रहे कारोबार से कई तरह के सवाल पैदा

पुलिस ने फिर किया ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ :- सपनो का शहर ग्रेटर नोएडा मानो बन गया है, ड्रग्स की बडी खेती

मात्र 13 दिनों में ही इस तरह ड्रग्स फैक्ट्री का चलते हुए पाया जाना हैरानी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी, थाना बीटा-2 इलाका माना जाता है

ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के इतने बडे पैमान पर चल रहे कारोबार से कई तरह के सवाल पैदा?

 

Mohammad Ilyas-Dankauri/ Greater Noida

उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाल गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर में दूसरी बार पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मात्र 13 दिनों में ही इस तरह ड्रग्स फैक्ट्री का चलते हुए पाया जाना हैरान कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि सपनो शहर ग्रेटर नोएडा मानो ड्रग्स बडी खेती बन गया है। ड्रग्स फैक्ट्री के भंडाफोड के बाद एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों ही सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से बरामद हुई डायरी से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। डायरी से पुलिस को पता चला था कि ग्रेटर नोएडा में चल रही फैक्ट्री में बनने वाली एमडीएमए ड्रग्स समुद्री रास्ते से मुंबई और गोवा तक भी भेजी गई। ड्रग्स ग्रेटर नोएडा से वडोदरा सड़क मार्ग से जाती थी, वहां से समुद्र के रास्ते मुंबई और गोवा में सप्लाई की जाती थी। ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के इतने बडे पैमान पर चल रहे कारोबार से कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं? गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टर में यह कार्रवाई की है। स्वाट टीम ने यहां की सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो यहां ड्रग्स फैक्ट्री चलती हुई मिली। पुलिस ने मौके से 200 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई। इससे पहले भी 16 मई-2023 को स्वाट टीम ने सूरजपुर में छापेमारी की थी। यहां स्वाट टीम ने 300 करोड़ रुपये कीमत की 46 किलोग्राम ड्रग्स के साथ नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। पकड़ गए आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ की। इसमें पुलिस को पता चला कि ग्रेटर नोएडा में एक और फैक्ट्री चल रही है। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरी छापेमारी कर एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 13 दिनों में ग्रेटर नोएडा पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही से सवाल पैदा हो रहे हैं कि अभी शहर में और न जाने इस तरह की कितनी? ड्रग्स फैक्ट्री चल रही होंगी।

प्रतीकात्मक गूगल इमेज
प्रतीकात्मक गूगल इमेज

इस बार यह खुलासा बीटा.2 थाना पुलिस ने किया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी, थाना बीटा-2 इलाका माना जाता है। 16 मई को भी डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन की स्वाट टीम ने सूरजपुर से 300 करोड़ की 46 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की थी। इस ड्रग्स फैक्ट्री के भंडाफोड के बाद एक के बाद एक कई खुलासे हुए। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से बरामद हुई डायरी से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। डायरी से पुलिस को पता चला था कि ग्रेटर नोएडा में चल रही फैक्ट्री में बनने वाली एमडीएमए ड्रग्स समुद्री रास्ते से मुंबई और गोवा भी भेजी गई। ड्रग्स ग्रेटर नोएडा से वडोदरा सड़क मार्ग से जाती थी, वहां से समुद्र के रास्ते मुंबई और गोवा में सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने खुलासा यहां तक किया कि 4 साल में 2400 करोड़ की ड्रग्स जो कि ग्रेटर नोएडा में बनी थी। उसे मुंबई और गोवा में सप्लाई किया गया है। यहां लैब में ही ड्रग्स बनाई जाती थी। उसको पैकेट के रूप में फ्लाइट से विदेश भेजा जाता था। इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स का सप्लाई किया जाना इस ओर इशारा कर रहा है कि देश में ड्रग्स की तस्करी बड़े स्तर पर हो रही है। गुजरात के वडोदरा की सावली तहसील के मोझी गांव में ड्रग्स का बड़ा गोदाम आरोपियों ने बना रखा था। पकड़े गए आरोपितों में अनुडुम इमैनुएल, जोकू उबाका, डेनियल अजूह, ड्रामेमोंड, लीवी जू, जैकेब एमिली, कोफी, चिडी जीयागवा, जोकू लेची शामिल थे। यह सभी अफ्रीकी मूल के नाइजीरिया के रहने वाले थे। पुलिस को आशंका है कि ग्रेटर नोएडा से सप्लाई हुई ड्रग्स का जखीरा कई अन्य राज्यों में भी मिल सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×