एमएसपी पर कानून बनाये भारत सरकार, अन्यथा दिल्ली में होगी आर पार की लड़ाई- अंबावता
अलकनंदा ग्राउंड हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन
Visoin Live/ Hariduwar
अलकनंदा ग्राउंड हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के मौके पर देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी पर कानून संपूर्ण किसान की कर्जा मुक्ति। गन्ने के किसानों का संपूर्ण भुगतान और देश का मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के चल रहे आंदोलन को लेकर सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने ब्रज भूषण की गिरफ्तारी नहीं की तो जल्द पूरे देश में जगह-जगह आंदोलन शुरू किए जाएंगे।
बिजली से जुड़े मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले बिजली का बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। हरिद्वार में आबादी के अंदर ठेकों को बंद करने एवं अंकिता भंडारी केस की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी कार्रवाई के लिए भी प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में जिला अधिकारी को आगाह किया। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। संगठन को मजबूत करने के लिए सभी किसान योद्धाओं को ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जो संगठन में अनुशासनहीनता करेगा उसको संगठन से बाहर किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महासचिव शमशेर सिंह दहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलविंदर बाजवा, रामपाल अमबावता, राष्ट्रीय महासचिव महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दिलवा हुड्डा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विकास प्रधान, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल मुखिया ,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी, उत्तर प्रदेश प्रभारी मुनेंद्र गुर्जर, डा सकून सिह, कृष्ण नागर प्रदेश महासचिव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रमन सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी, आरती शर्मा, सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष अमित कसाना, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद मनोज प्रधान, जिला अध्यक्ष बागपत शाह आलम, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर संदीप बंसल, जिला अध्यक्ष हापुड़ सुरेंद्र लोहिया, जिला अध्यक्ष अमरोहा आबिद अली, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर सूबेदार गिर्राज प्रताप नागर, संजय कसाना, राजकुमार रूपबास, सुरेश प्रधान, मनोज भगत जी सहित आदि लोग मौजूद रहे।