गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में नए अधिवक्ताओं के चैंबर निमार्ण का रास्ता साफ

जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में नए अधिवक्ताओं के चैंबर निमार्ण का रास्ता साफ
जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में नए अधिवक्ताओं के चैंबर निमार्ण का रास्ता साफ

जिला न्यायालय परिसर में नए चैंबरों का शिलान्यास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा  किया गया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर में नए अधिवक्ताओं के चैंबर निमार्ण का रास्ता साफ हो गया है। जैसे जैसे यहां बसावट बढ रही है कि पुलिस थानों की संख्या बढती ही जा रही है। उसी हिसाब यहां पर वकालत की पढाई पूरी करने वाले युवा वकीलों की संख्या भी दिनो दिन बढती जाती है। नए वकीलों के लिए चैंबर की दिक्कत यहां शुरू से ही चली आ रही हैं। नोएडा फेस-2 से जब यहां जिला न्यायालय अपने मूल भवन स्थातंरित हुआ तब से ही चैंबर वकीलों को नही मिल पाए हैं। नए वकील चैंबरों के आभाव में इधर उधर मारे मारे फिरते है या फिर किसी सीनियर वकील के चैंबर में कुछ देर के लिए आश्रय तलाशते हैं। चैंबरों के इस मुद्दे को लेकर विगत वर्ष से बार एसोसिएशन के चुनाव भी होते रहे हैं। हर बार चैंबर दिलाने का मुद्दा छाया ही रहता है। पिछले कुछ वर्षो से शुरू हूआ मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के जरिए नए चैंबरों का मामला अब मूर्तरूप ले चुका है। अध्यक्ष कालूराम चौधरी और सचिव नीरज तंवर के नेतृत्व वाली दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन नए चैंबरों के मामले को बिल्कुल किनारे ले आई है। हाईकोर्ट इलाहाबाद से अब इस मामले पर मुहर लग चुकी है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

आज जिला न्यायालय परिसर में नए चैंबरों का शिलान्यास भी हाईकोर्ट के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति द्वारा कर दिया गया। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ( मुख्य न्यायधीश इलाहबाद उच्च न्यायालय ) व् अति विशिष्ठ अतिथि  वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष आधार भूत सरंचना समिति  इलाहबाद उच्च न्यायालय ) द्वारा इ मोड़ से जुड़कर तथा अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति पंकज भाटिया  (प्रशाशनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर ) स्वंय उपस्थित रहे व्  अति विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति सुश्री नन्द प्रभा शुक्ला (प्रशाशनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर ) के द्वारा किया गया।  उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा सभी न्यायिक अधिकारीगण व् जनपद न्यायलय के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे । उक्त समारोह का संचालन  सचिव नीरज सिंह तंवर एडवोकेट द्वारा किया गया।  बार अध्यक्ष कालूराम चौधरी द्वारा समारोह में उपस्थित सभी अतिथिगण व् सभी अधिवक्तागण को धन्यवाद देते हुए समापन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×