जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, में अंतर्विद्यालयी खेल मिलन (बैटन द लीड) महोत्सव

अंतर विद्यालयी ‘बैटन - द लीड’ खेल प्रतियोगिता
अंतर विद्यालयी ‘बैटन – द लीड’ खेल प्रतियोगिता

विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं 36 स्वर्ण पदक , 36 रजत पदक और 36 कांस्य पदक दिए गए तथा नकद राशि भी (सिर्फ पहली रेस) को पुरस्कार के रुप में दिया गया

Vision Live/Greater Noida

ग्रेटर नोएडा  स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालयी ‘बैटन – द लीड’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे एन सी आर के प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया । विद्यालय ने कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँचवीं के लिए इसका आयोजन किया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 9 बजे राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में  फिल माय बकेट, रन फॉर ट्रीट, हर्डल रेस, बैलेंस गेम, हल्ला रेस, बैटन रेस, रैबिट हॉप, और लूप बॉल जैसी प्रतियोगिताएँ थी जिसने बच्चों को नई चुनौतियों के माहौल से अवगत कराया। छात्रों  का उत्साह निश्चित रूप से आलोकनीय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार यादव (खेल प्रबंधक विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगरजी रहे । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि इस कार्यक्रम से छात्र निश्चित रूप से छात्रों के नेतृत्व वाली पहल का हिस्सा बनेंगे । अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने कहा कि आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी  और बधाई का पात्र है ।

36 स्वर्ण पदक , 36 रजत पदक और 36 कांस्य पदक दिए गए तथा नकद राशि भी (सिर्फ पहली रेस) को पुरस्कार के रुप में दिया गया
36 स्वर्ण पदक , 36 रजत पदक और 36 कांस्य पदक दिए गए तथा नकद राशि भी (सिर्फ पहली रेस) को पुरस्कार के रुप में दिया गया

विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं 36 स्वर्ण पदक , 36 रजत पदक और 36 कांस्य पदक दिए गए तथा नकद राशि भी (सिर्फ पहली रेस) को पुरस्कार के रुप में दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। पूरे दिन विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल था तथा सभी प्रतिभागियों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×