ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो को ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन बुद्धवार 16 अगस्त-2023 को सौंपा जाएगा और जिसमें क्षेत्रवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होंगेः मनोज चौधरी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिले की जेवर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड चुके पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौतमबुद्धनगर मनोज चौधरी शहर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं। इससे पहले भी गौतमबुद्धनगर के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जेवर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्रीय समस्याओं को शासन और प्रशासन के सामने उठाते रहे हैं। ग्रेटर नोएडा शहर के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले तुगलपुर गांव की प्रमुख समस्याओं में सीवर, साफ सफाई और शमशान के लिए जाने वाले रास्ते की दुर्दशा को लेकर कई बार ट्विटर के जरिए भी ग्रेटर नोएडा ही नही बल्कि शासन, प्रशासन को भी अवगत कराया था। किंतु इन सबके बावजूद मामला जस का तस रहा। गौतमबुद्धनगर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जेवर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ’’विजन लाइव’’ को सवाल के जवाब में बताया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है, एक ओर ग्रेटर नोएडा के पूंजी निवेश का ढिढोरा पीटा जा रहा है और वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा और यहां तक की यमुना अथॉरिटी ऐरिया के सभी गांव स्लम बस्ती बनकर रह गए हैं। ग्राम पंचायत चुनावों के खत्म होने के बाद यहां ग्राम प्रधान रही नही और ग्रेटर नोएडा व यमुना अथॉरिटी ऐरिया के अधिकारी इन गांवों में विकास कार्यो का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं जब कि विकास की हकीकत कुछ और है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों में सीवर की हालत बदतर है, सीवर चालू ही नही है, जब कि सीवर के नाम पर अधिकारी करोडो का बजट पहले ही डकार चुके हैं। साफ सफाई की हालत भी बदतर है, गांवों में सफाई हो नही रही है। कागजों में गांवों के लिए सफाई बराबर हो रही है, मगर मौके पर जाकर देखिए, गांवों में सभी प्रमुख रास्ते कीचड और जलभराव से बजबाते हूए दिखाई देंगें। पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहद खराब है रात के अंधरे में गांव डूबे रहते हैं, लाईटें मौके पर खराब है, मगर फाईलों में गांव जगमगा रहे हैं। इन लाईटों के नाम संबंधित अधिकारी पहले ही करोडो डकार चुके हैं। शमशान हो या फिर कब्रिस्तान वहां जाने के लिए रास्ते बदहाल हैं। उन्होंने सवाल के जवाब में बताया कि तुगलपुर ग्रेटर नोएडा शहर का इकलौता ऐसा गांव है, जो बिल्कुल धुरी पर स्थित है मगर यहां के शमशान स्थल तक जाने के लिए नाव की जरूरत पड सकती है। मानसून का सीजन चल रहा है, एंटी लार्वा वैक्सीन का छिडकाव कहां हुआ है, यह भी अपने आप में एक पहली बना हुआ है। दूसरी ओर फागिंग कहां कहां हो रही है यह तमाम सवाल सामने आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के इन तमाम बिंदुओं को लेकर एक ज्ञापन, प्रतिनिधिमंडल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपेगा और फिर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो को ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन बुद्धवार 16 अगस्त-2023 को सौंपा जाएगा और जिसमें क्षेत्रवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होंगे।