राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बेटा भी गौर्वधन पूजन में शामिल हुआ
विजन लाइव/वैदपुरा
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पंचदिवसीय त्यौहार दीपावली की श्रंखला में गौर्वधन पर्व को मनाने के लिए पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वैदपुरा गांव किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट का मूल गांव रहा है। स्व0 राजेश पायलट ने वैदपुरा में पल बढ कर ही देश की राजनीति में कदम रखा था और किसान नेता में रूप में प्रख्यात हुए थे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के वैदपुरा गांव में ही स्वर्गीय राजेश पायलट का समाधि स्थल बन हुआ है। किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट के उत्तराधिकारी व कांग्रेस नेता सचिन पायलट पैतृक गांव में तीज त्यौहार मनाने के लिए आते रहे हैं। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जेवर विधान से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि पायलट परिवार वैदपुरा गांव में हर तीज त्यौहार मनाने के लिए आता रहा है। इसी कडी में प्रति वर्ष की भांति दीपावली के मौके पर गौवर्धन पर्व मनाने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने बेटे के साथ सोमवार को वैदपुरा पहुंचे और परिवार के लोगों के साथ गौवर्धन पूजन में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का उनके पैतृक गांव वैदपुरा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव पहुंचकर उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद निज निवास पर गोवर्धन पूजा की।