नोएडा में मेदांता हॉस्पिटल की एंट्री

 

मेदांता ने नोएडा में 550 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की शुरुआत की

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड मेदांता, जो भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में कार्यरत सबसे बड़े निजी मल्टी-स्पेशलिटी तृतीयक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक है, ने आज नोएडा के सेक्टर-50 में अपने 550 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की शुरुआत की। इस शुभारंभ के साथ मेदांता ने दिल्ली-एनसीआर में अपने विस्तार को और मज़बूती दी है। यह अस्पताल नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा और दिल्ली-एनसीआर में चिकित्सा जगत को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित

शुरुआती चरण में अस्पताल ने 300 ऑपरेशनल बेड के साथ सेवाएँ शुरू की हैं, जिनमें 100 से अधिक आईसीयू बेड और 5 उन्नत ऑपरेटिंग थिएटर शामिल हैं। अस्पताल में दा विंची शी सर्जिकल रोबोट, अगली पीढ़ी का ओ-आर्म, आर्टिस आइकोनो एआई-संचालित बाइप्लेन कैथ लैब, 3 टेस्ला एमआरआई, 256-स्लाइस डुअल सोर्स सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन और गामा कैमरा जैसी विश्वस्तरीय तकनीकें उपलब्ध कराई गई हैं।

20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़ में सेवाएँ

मेदांता नोएडा कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और विभिन्न प्रकार के ट्रांसप्लांट समेत 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़ में तृतीयक और चतुर्थक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा। 30 निदेशकों सहित 60 से अधिक वरिष्ठ विशेषज्ञ पहले ही इस टीम से जुड़ चुके हैं।

रणनीतिक लोकेशन

मेट्रो नेटवर्क से सीधे जुड़ा यह अस्पताल दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वंचित क्षेत्रों में मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

नेतृत्व की दृष्टि

इस अवसर पर मेदांता के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा—
“नोएडा में हमारा नया अस्पताल, भारत के लोगों तक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने की हमारी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। अत्याधुनिक तकनीक, मज़बूत चिकित्सकीय टीम और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ यह अस्पताल तृतीयक और चतुर्थक स्वास्थ्य सेवाओं का नया मानक स्थापित करेगा।”

वहीं, मेदांता के ग्रुप सीईओ पंकज साहनी ने कहा—
“नोएडा केंद्र का शुभारंभ मेदांता की विकास यात्रा में एक अहम कदम है। यह न सिर्फ एनसीआर में हमारी उपस्थिति को मज़बूत करेगा, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी तक भी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचेगी। हमारा उद्देश्य एक भविष्य-तैयार हेल्थकेयर मॉडल बनाना है जो पूरे भारत में गुणवत्ता, पहुँच और रोगी परिणामों के नए मानक तय करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy