———–माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया

हमें अपने गिले-शिकवे खत्म कर, भाईचारे को बनाये रखना होगा
हमें अपने गिले-शिकवे खत्म कर, भाईचारे को बनाये रखना होगा

लडपुरा में विधायक जेवर ने कायम की सामाजिक सौहार्द की मिसाल

Vision Live/Greater Noida

मशहूर शायर मिर्जा गालिब ने कहा है- "मैने अपनी जिंदगी को इस तरह से आसां कर लिया है, कि किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया
मशहूर शायर मिर्जा गालिब ने कहा है- “मैने अपनी जिंदगी को इस तरह से आसां कर लिया है, कि किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया

पिछले कुछ दिनों से जेवर विधानसभा के चर्चित ग्राम लडपुरा में, दो पक्षों में काफी तनाव था। पूर्व में भी दोनों में आपस में काफी विवाद हुआ था। जिसको लेकर कभी भी अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा था। कहीं ये विवाद बड़ा रूप न ले ले और कानून व्यवस्था की समस्या न पैदा हो, इसलिए मौके की नजाकत को भांपते हुए, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने क्षेत्र एवं दोनो पक्षों के सम्मानित लोगो को इकट्ठा कर, आपस में बातचीत कराई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भविष्य में भाईचारा बनाये रखने का वायदा किया।  इस बीच धीरेन्द्र सिंह ने कहा, ” यदि हम आपस में लड़कर अपनी शक्ति, समय और भाईचारे को खत्म कर देंगे, तो हम एक विकसित और सुसंस्कृत समाज का निर्माण नहीं कर पाएंगे। हमें अपने गिले-शिकवे खत्म कर, भाईचारे को बनाये रखना होगा। जो समाज भाईचारे एवं मेल-जोल से रहता है, वह समाज तरक्की करता है। इसीलिए मशहूर शायर मिर्जा गालिब ने कहा है- “मैने अपनी जिंदगी को इस तरह से आसां कर लिया है, कि किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया।” के साथ उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत की। इस अवसर पर रविदत्त शर्मा, चन्द्रभान शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयभगवान शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, जयपाल शर्मा, रवींद्र भाटी चेयरमैन निवासी लडपुरा, वनिश प्रधान, रगबर सूबेदार, अमित भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, दम्मों पहलवान, देवेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×