बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी 2 और भाजपा के डा0 महेश शर्मा 3 अप्रैल को नामांकन करेंगे
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल की विधिवत शुरूआत इंडिया गठबंधन के घटक दल सपा प्रत्याशी डा0 महेंद्र नागर द्वारा 1 अप्रैल-2024 को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए जाने से हो गई है। सपा के डा0 महेंद्र नागर ऐसे प्रत्याशी है जिन्होंने सबसे पहले परचा दाखिल कर एक तरह से विधिवत तरीके से चुनावी बिगुल बजा दिया है।
सपा बेशक टिकट को लेकर पीछे रह गई हो मगर नामांकन पत्र दाखिल करने में सपा प्रत्याशी डा0 महेंद्र नागर ने पहले ही बाजी मार कर ली है।
जब कि भाजपा और बसपा के प्रत्याशी अभी तक पिसड्डी साबित हो रहे हैं। भाजपा की बात करें तो सबसे पहले 192 टिकटों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा को पुनः गौतमबुद्धनगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। डा0 महेश शर्मा के बाद सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया मगर टिकट की लुका छिपी में सपा पीछे रह गई। बसपा ने भी देर से ही अपना प्रत्याशी घोषित किया था। सपा प्रत्याशी डा0 महेंद्र नागर के परचा दाखिल करने के बाद अब बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोंलकी परचा दाखिल करने वाले हैं।
खबर मिल रही है कि बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोंलकी गौतमबुद्धनगर सीट से 2 अप्रैल दिन मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं तीसरे दिन यानी 3 अप्रैल-2024 बुद्धवार को भाजपा प्रत्याशी डा0 महेश शर्मा परचा दाखिल करेंगे। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। यहां पर्चा दाखिल करने की तारीख 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। कलेक्ट्रेट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।