गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव वार्षिकी 2023-24 को लेकर एल्डर्स कमेटी सख्त
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी एसोसिएशन चुनाव वार्षिकी 2023-24 को लेकर एल्डर्स कमेटी सख्त हो गई है। एल्डर्स कमेटी ने एक बैठक आहूत कर चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को साफ ताकीद किया है कि जिला कोर्ट कैंपस से तत्काल चुनाव सामग्री के बैनर पोस्टर और पंपलैट हटाए। राजेंद्र नागर एडवोकेट के नेतृत्व में एल्डर्स कमेटी ने बार अध्यक्ष, बार सचिव, बार कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को यह भी हिदायत दी है कि हाल में माननीय हाई कोर्ट का एक आदेश आया है और इसी क्रम मेंं माननीय जिला जज गौतमबुद्धनगर की ओर से भी बार पदाधिकारियों से कहा गया है कि चुनाव आदि को लेकर जिला कोर्ट परिसर को बैनर, पोस्टर और पंपलैटों से बदरंग न करें। इसलिए जिला कोर्ट परिसर में चुनाव सामग्री न चस्पा करें और न ही बैनर पोस्टर आदि लटकाएं। इसके साथ ही चुनावी कार्यक्रम में खानपान के पंडाल लगाए जाने पर भी एल्डर्स कमेटी मनाही की हैं। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र नागर ने यह भी कहा है कि यदि चुनाव लड रहे प्रत्याशी एल्डर्स कमेटी के हिदायत के बाद भी बैनर पोस्टर चुनाव सामग्री को जिला कोर्ट परिसर से नही हटाते हैं तो फिर स्तंतः संज्ञान लेते हुए खुद एल्डर्स कमेटी ही चुनावी बैनर पोस्टर को हटाने का काम करेंगी।