ग्रेटर नोएडा में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस ने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम जिला कांग्रेस कमेटी, जन चौपाल के माध्यम से करेगी
मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर खासा बवाल मचा हुआ। गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी ऐलान किया है कि देश के महापुरुषों और राष्ट्र नायकों के खिलाफ भाजपा की मानसिकता अब जनता के सामने पूरी तरह से खुलकर आ गई है। इसलिए गौतमबुद्धनग़र जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी और फिर पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा जाएगा। साथ ही कांग्रेस जिले के गांव और गली-गली पहुंचकर चौपाल लगाएगी तथा भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता से जनता को रूबरू कराया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर द्वारा YMCA परिसर, ग्रेटर नोएडा में संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गयी गलत टिप्पणी के सन्दर्भ तथा इससे सम्बंधित आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक विशेष पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमाने से ही इनकी मानसिकता दलित विरोधी रही है और यही आज इनकी सोच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता में दिखाई देती है जिसकी बानगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अपने भाषण में दिखाई है। संसद 150 करोड़ भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है, उसमे खड़े होकर हमारे महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना पूरे देशवासियों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी हाल में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने सवाल के जवाब में कहा कि संसद में जिस प्रकार का अवरोध उत्पन्न किया गया इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है ,मोदी जी के विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा से भागते दिखाई देते हैं।
इसी संदर्भ में आगामी कार्यक्रम की श्रृंखला में कल दिनांक 24 दिसंबर-2024 को सूरजपुर स्थित अंबेडकर भवन से बाबा साहब को नमन करके कांग्रेस कार्यकर्ता सूरजपुर कमिश्नरेट कार्यालय की ओर कूच करेंगे जहाँ राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा जायेगा। इसके बाद लगातार अलग अलग गांवों में जाकर आम लोगो को इस बारे में बताकर भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम जिला कांग्रेस कमेटी, जन चौपाल लगाकर करेगी।
पत्रकार वार्ता में दौरान धर्म सिंह बाल्मीकि, महाराज सिंह नागर, निशा शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेश चौधरी, गौतम सिंह, कल्पना सिंह, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।