पीडिता वकील ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को पत्र लिख कर पीछा कर जान लेने की कोशिश करने में लगे जूनियर वकील और उसके तमाम साथियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में एक महिला वकील का पीछा किया जाता रहा और फिर जान लेने की कोशिश की गई। यह सब एक जूनियर महिला वकील के इशारे पर किया गया। महिला वकील का पीछा कर जान लेने की कोशिश करने वाले भी वकील बताए जा रहे हैं। यहां तक की इनमें से एक वकील तो कचहरी में बैठने वाले एक सीनियर वकील के यहां पर बैठते हैं। पीडित महिला वकील ने इस पूरे मामले से पहले पुलिस को अवगत कराया, मगर पुलिस ने वकीलों की बात आने पर खुद पल्ला झाड लिया। अब पीडिता वकील ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को पत्र लिख कर पीछा कर जान लेने की कोशिश करने में लगे जूनियर वकील और उसके तमाम साथियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
गौतमबुद्धनगर की सूरजपुर जिला कचहरी में निरोज बाला उर्फ नीरू एडवोकेट अपने पिता राजेंद्र सिंह के साथ प्रैक्टिस करती है। जनपद दीवानी एवं पफौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की पूर्व कनिष्क उपाध्यक्ष निरोज बाला उर्फ नीरू एडवोकेट के साथ एक जूनियर महिला वकील के इशारे पर कचहरी आने वाले लोग ही पीछा कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब इन लोगों ने चैंबर में आकर जान लेने की कोशिश की। कु0 निरोज बाला एडवोकेट पुत्री राजेंद्र सिंह एडवोकेट के यहां सिकंद्राबाद निवासी एक महिला वकील जूनियर के तौर पर काम सीखने के लिए आई। महिला जूनियर वकील के हाव भाव को देख कर लगा कि मुकदमें और फाईलों की कई गोपीनयता कई दूसरे लोगों तक पहुंच रही हैं, इससे निरोज बाला एडवोकेट ने हटा दिया। जूनियर महिला वकील इस बात से निरोज बाला एडवोकेट से खुंदक मानने लगीं। बुलंदशहर सिकंद्राबाद की ओर से सूरजपूर जिला कचहरी की ओर आने वाली वकीलों की बस में सिकंदबाद से जूनियर महिला वकील बैठती है। जब कि निरोज बाला और उनके पिता राजेंद्र सिंह मंडीश्याम नगर से सूरजपुर जिला कचहरी के लिए बैठते। सिकंद्राबाद और मंडीश्याम नगर क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां कुछ युवक बस में सवार होते है। इन युवकों में एक सूरजपुर जिला कचहरी में भी एक सीनियर वकील के यहां प्रैक्टिस लिए वकील आते हैं। पीडिता निरोज बाला एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि जूनियर महिला वकील के इशारे पर बस में सवार हुए युवकों ने पहले गंदी गंदी गालियां दी और यहां तक जाति सूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। दिनांक 13-09-2023 को तो जूनियर महिला वकील अपने इन साथियांं के साथ चैंबर के सामने आई। मौका पाकर चैंबर में घुस कर गला दबाने चाहते थे कि इतने में एक परिचित आ गए और फिर ये सब मौका पाकर फरार हो गए।
पत्र में पीडिता कु0 निरोज बाला एडवोकेट ने अवगत कराया है कि सिकंद्राबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक जूनियर महिला वकील का गहरा दोस्त है, जो सूरजपुर जिला कचहरी में एक सीनियर वकील के यहां काम सिखता है, पहले भी निजामपुर गांव निवासी वकील के साथ मारपीट की थी। जब निजामपुर गांव निवासी वकील ने बदतमीजी का विरोध कर पुलिस में शिकायत दी। सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस ने उक्त वकील के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। पत्र में पीडिता कु0 निरोज बाला एडवोकेट ने मांग की है कि जूनियर महिला वकील और उसके साथियों के खिलाफ सुंसगत धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उत्पीडन और शोषण से निजात दिलाई जावे।