दादरी क्षेत्र के चिटहेरा गांव में दंबगों का कहर

मकान के मुख्य दरवाजो को ईंटों से बंद कर कैद किए जाने का तक का प्रयास
दबंग लोगों के कहर से परेशान है और आए दिन मकान से भगा दिए जाने की धमकियां
परिवार के इन लोगों का हिस्सा बंटवारा हो चुका है मगर भी उसके इस मकान पर गलत नीयत बनाए हुए है

दादरी क्षेत्र के चिटहेरा गांव में दंबगों का कहर

सीएम को पत्र लिख कर इंसाफ दिलाने की गुहार

Mohammad Ilyas-Dankauri/Dadri

थाना दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव में दबंगों का कहर है। इससे परिवार के लोग घर में ही कैद होने के लिए मजबूर हैं। मकान पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया गया है। जब कि मामला कोर्ट मेंं विचाराधीन है। पीडित ने सीएम को पत्र लिख कर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। चिटहेरा गांव निवासी विजय सिंह का खुला आरोप है कि परिवार के ही लोग मकान में नही रहने दे रहे हैं। जब कि परिवार के इन लोगों का हिस्सा बंटवारा हो चुका है मगर भी उसके इस मकान पर गलत नीयत बनाए हुए है। इन दंबग लोगों ने मकान पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया है। मकान के मुख्य दरवाजो को ईंटों से बंद कर कैद किए जाने का तक का प्रयास किया। यही नहीं बिटोरे तक में आग लगा दी गई। पीडित ने एक शिकायत सीएम को पोर्टल पर भी की है।

पीडित विजय सिंह ने शिकायत में कहा
सीएम को पत्र लिख कर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई

पीडित विजय सिंह ने शिकायत में कहा है कि परिवार के इन दबंग लोगों के कहर से परेशान है और आए दिन मकान से भगा दिए जाने की धमकियां दी जाती है। जब कि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इन सबके बावजूद परिवार के दबंग लोग मकान से बेदखल किए जाने की कोशिशें करते रहते हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए शिकायकर्ता ने कहा कि थाना पुलिस भी विपक्षियों के इशारे पर बेदखल किए जाने की साजिश में शामिल है और पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है। इस मामले की शिकायत पुलिस को 112 नंबर डायल करते हुए भी की गई है, मगर पुलिस की ओर से कोई एफआईआर तक दर्ज नही की गई है। इसलिए दादरी पुलिस की इस मनमानी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंजीकृत डाक से पत्र भेज कर मामले की जांच कराते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×