’दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने पर संकल्प संस्था ने किया सम्मानित’

डॉ देवेंद्र नागर को दिल्ली विश्वविद्यालय मे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होने पर

’दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने पर संकल्प संस्था ने किया सम्मानित’

विजन लाइव/दादरी

सामाजिक संस्था संकल्प फॉउंडेशन ने दादरी क्षेत्र के अच्छेजा गाँव निवासी डॉ देवेंद्र नागर को दिल्ली विश्वविद्यालय मे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होने पर उनके आवास पर जाकर उनको बधाई देते हुए सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने बताया कि डॉ देवेंद्र का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुज कॉलेज मे पर्यावरण विज्ञान विषय में हुआ है। उनको अपने पांचवे प्रयास में यह सफलता मिली है जो अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा देने का कार्य करेगी। संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि अब क्षेत्र में शिक्षा के प्रति युवाओं का नजरिया बदला है व देहात क्षेत्र के युवा भी अपनी मेहनत के बल पर अनेक सरकारी सेवाओं मे चयन प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर,संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,सचिव मनोज नागर,सहसचिव सनी नागर,महासचिव अमित नागर व संस्था के प्रवक्ता नरेश खारी व दीपक नागर की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×