सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2024, मंगलवार,नौवां दिन
बाराही मेले के लोक कला मंच से हरियाणा, राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य की झलक साफ दिखाई दी
एक किस्से की 5 रागनी प्रस्तुतिकरण सिलसिले में उपेदं्र राणा और सरिता कश्यप एंड पार्टी ने भी बाजी मार ली
ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के नौवें दिन मंगलवार को दर्शकों का भारी जनसैलाब उमडता हुआ दिखाई दिया
आर्य दर्शन पब्लिक स्कूल और भारती पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए
अंजलि चौधरी और सोनी तारा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के नौवें दिन मंगलवार को दर्शकों का भारी जनसैलाब उमडता हुआ दिखाई दिया। बाराही मेले के लोक कला मंच से हरियाणा, राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य की झलक साफ दिखाई दी। राजस्थान से आए राजबाला एंड पार्टी के कलाकारों नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का जीत लिया। वहीं सिकंदरनाथ एंड बीन तुंबा पार्टी के कलाकारों ने खासी प्रस्तुति दीं। वहीं बाराही के सर्वोत्तम मंच संस्कृति कला से रागनियों की धूम रही। उपेंद्र राणा, सरिता कश्यप एंड पार्टी के शीशपाल भाटी, तेजवीर विधूडी, दीपक नागर, काजल तोमर कलाकारो नें एक से बढ कर एक प्रस्तुति हुए खूब वाहवाही लूटी। जब कि अंजलि चौधरी और सोनी तारा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया। इस बार 12 दिवसीय ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 में रागनी कार्यक्रमों की धूम एक किस्से की 5 रागनी प्रस्तुतिकरण सिलसिले में ज्ञानेदं्र सरदाना, तरूण बालियान एंड पार्टी के बाद उपेदं्र राणा और सरिता कश्यप एंड पार्टी ने भी बाजी मार ली। उपेंद्र राणा, तेजवीर विधूडी और काजल तोमर ने पृथ्वी सिंह – रानी किरणमई के किस्से से 5 रागनी करते हुए खूब वाहवाही लूटी। रागनी गायक तेजवीर विधूडी ने– मैने बहू बदल दी चार, पर एक न ढंग की आई…….. प्रस्तुत की तो श्रोता गद्गद हो उठे।
दीपक नागर ने महाभारत के किस्से से रागनी प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला मेंं आर्य दर्शन पब्लिक स्कूल और भारती पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन छात्रों ने नाटिका के जरिए सोशयल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले इन स्कूली बच्चों को पानी की बोतल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपेंद्र राणा और सरिता कश्यप एंड पार्टी के कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 02 मई-2024, गुरूवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा जेआर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में कालू इंदौर, सक्कू राजस्थानी एंड पार्टी, अन्नु चौधरी, संतराज नागर, हनुमान पोसवाल, जगत दायमा, बबली वर्मा लोहारू आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।
इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और रूपेश चौधरी, हरि शर्मा, राजकुमार नागर, देवा शर्मा, राजेश शर्मा, विशाल गोयल आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
विशेष आर्कषणः—-
बाराही मेले मेंं लगा मीना बाजार बन कर रहा है, आकषर्ण का केंद्र
औरतें करती हुई दिखाई देती है, जरूत के सामनों की खरीद्दारी
सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही-2024, मेले में लगा हुआ मीना बाजार खासा आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है। मीना बाजार में औरतें जरूत के सामानों की खरीद्दारी करती हुई, दिखाई दे रही है। शाम को जैसे ही मेला शुरू होता है, मीना बाजार भी गुलो गुलजार होने लगता है, यहां दुकानदरांं से लेकर खरीद्दारी करने वाले लोगांं की चहल पहल बढने लगती है।
शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने बताया कि मीना बाजार में प्लास्टिक के सामान से लेकर सभी जरूरत का सामान मिल जाता है। इनमें घडी, चश्मे, खेल खिलौने, बैलून, हुक्का, मिट्टी के प्राचीनकालीन बर्तन, चाबी के छल्ले, ज्वैलरी, आर्ट फिशियल ज्वैलरी, बिंदी नाखूनी,क्रीम यानी कॉस्मैटिक्स का सामान सभी चीजे मिल जाती है। मीना बाजार की ज्यादतर दुकानों पर हर माल 10 रूपया, 20 रूपया, 50 रूपया, 80 रूपया और 100 रूपये तक बोर्ड लगे हुए हैं। इसके अलावा कुछ चीजें मोलभाव के जरिए जायज रेट पर भी मिल जाती हैं। शिव मंदिर मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला और कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि प्राचीनकालीन बाराही मेले की शुरूआत से यहां पर जरूरत की चीजों के लिए दुकान लगाई जाती थी, किंतु जैसे जैसे बाराही मेला भव्य रूप लेता गया, यह मीना बाजार भी बढता चल गया है, फिलहाल इस बार मीना बाजार में दर्जनों दुकानेंं जरूरत के सामनों की लगी हुई हैं। मीना बाजार में घडी, चश्मे, खेल खिलौने, बैलून, हुक्का, मिट्टी के प्राचीनकालीन बर्तन, चाबी के छल्ले, ज्वैलरी, आर्ट फिशियल ज्वैलरी, बिंदी नाखूनी,क्रीम पॉवडर यानी कॉस्मैटिक्स आदि सभी वस्तुएं जायज रेट पर मिल जाती है।
शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि औरतें इस मीना बाजार में सबसे ज्यादा खरीद्दारी करती हुई दिखाई देती है क्यांंकि उन्हें जरूरत का सारा सामान यहां मिल जाता है। उन्होंने बताया कि सूरजपुर में बर्फखाना की ओर से बाराही मेले में जाने वाले रास्ते के प्रवेश द्वार से ही मीना बाजार शुरू हो जाता है और वहीं दूसरी ओर प्राचीनकलीन बाराही मंदिर तथा संस्कृति मंच व अतिथि मंच व मल्ल स्थल की ओर से भी मीना बाजार मेंं प्रवेश किया जा सकता है।