बिग ब्रेकिंग:– शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा 

 

Vision Live/Greater Noida 

कासना नट मंढाईया के ग्रामीणों ने शराब के ठेकों  को हटाए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि  ठेके पर शराब पीने के कारण लगातार हो रहे झगड़े और असमय मौतों के कारण उनका रातों की नींद और दिन का चैन  छिन गया है। इस मौके पर ग्रामीणों में डीएम को एक शिकायत पत्र भी लिखा है।

शिकायत पत्र में डीएम को ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि ग्राम कासना नटों की मड़ैया में शराब के तीन ठेके हो गए है,जिसके कारण आए दिन गाँव के लोगो की शराब पीने एवं झगडे की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा हो रहा है एवं उक्त ठेके ग्राम के मुख्य मार्ग पर शिव मन्दिर है।  जिससे ग्राम में आने जाने वाले लोगों एवं मंदिर में पूजा आदि करने जाने वाली महिलाओं को परेशानी होती है।

यही नही ठेके पर शराब पीने वाले लोग गाली गलौच झगडा एवं महिलाओं पर फ़बतईया तक कसते है। जिससे महिलाओ एवं लोगो का उस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है। पत्र में ग्रामीणों ने यहां तक भी कहा है कि शराब की दुकाने नजदीक होने के कारण गाँव  वाले इतने आदि हो गए है कि वो घर की महिलामो के गहनें  एवं घर का सामान तक भी बेच देते है, जिससे गांव में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।

महोदय हर महीने महिला एवं पुरुष शराब पीकर व जहरीला परार्थ खाकर आत्महत्या कर लेते है, इसके कारण हमारे गांव वासियो की जनसंख्या भी कम हो रही है  एवं छोटे बच्चे भी इस नशे की गिरफ्त में आ रहे है एवं समाज में ग्राम की छवि खराब हो रही है।

महोदय उक़्त शराबी शराब पीकर  झगडे एवं चोरी भी करते है तथा  पुलिस द्वारा ग्राम निवासीयो को परेशान किया जाता है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त परेशानी से  गाँव वासियो को निजात दिलाने के कृपा करे, हम समस्त ग्रामवासी आपके सदैव आभारी रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×