चुनाव का पर्व देश का गर्व

नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद के लिए नामित प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

चुनाव का पर्व देश का गर्व– जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत कराया जाए पालन- मनीष कुमार वर्मा

 

Vision live/Greater Noida

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह, पुलिस प्रेक्षक शंकर चौधरी एवं व्यय प्रेक्षक राजराजेश्वरी, सृष्टि चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी नोडल अधिकारियों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर अब तक की, की गई कार्रवाई के संबंध में प्रेक्षकों को बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई।

सामान्य प्रेक्षक ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर निर्धारित किए गए प्रारूपों का बहुत ही गहनता से अध्ययन कर लें और सभी सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर निर्धारित समय अवधि पर तैयार करते हुए उपलब्ध करायें, ताकि निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित समय अवधि में सभी सूचनाओं प्रेषित की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारीगण अपने-अपने कार्यों से संबंधित हैंडबुक का अध्ययन करते हुए अपने सभी कार्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करेंगे, ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित सामग्री प्रत्याशियों द्वारा वाहनों के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में लाई जाती है, जिस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए इसके लिए सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाये। उसका विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थकों द्वारा किसी भी रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नोडल अधिकारियों का बहुत ही अहम रोल होता है, इसलिए सभी नोडल अधिकारीगण अपने-अपने दायित्यों का बहुत ही निष्ठा के साथ निर्वहन करें ।

पुलिस प्रेक्षक ने पुलिस विभाग के सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारीगण आयोग द्वारा निर्धारित किए गए प्रारूपों पर अपनी सभी सूचनाओं समय से उपलब्ध करायें, ताकि निर्वाचन आयोग को समय से रिपोर्ट प्रेषित की जा सके। साथ ही कहा कि पुलिस के अधिकारियों के द्वारा जनपद के बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाते हुए आने-जाने वाहनों की गहन चेकिंग की जाए।

व्यय प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों से सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया व पेड न्यूज के मामलों को गहनता से अनुवीक्षण करने एवं सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आयोग के दिशा-निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही सहायक रिर्टंनिग अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने बूथों का समय रहते स्थलीय निरीक्षण कर वहां सभी व्यवस्थायें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न करायें।

  जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षकों को अवगत कराया
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षकों को अवगत कराया

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, शपथ व *चुनाव का पर्व देश का गर्व* स्लोगन के स्टीकर के माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि इस बार जनपद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से हाई राइज सोसाइटियों में भी बूथ बनवाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी में सभी प्रेक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जो आज आपके द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया है, उसका सभी नोडल अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए सभी निर्वाचन कार्यो को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा।

बैठक में जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा, एडिशनल सीपी मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी (एल.ए.) बच्चू सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी विशु राजा, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं नोडल ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×