बॉलीवुड गानों पर छात्र ,छात्राओं द्वारा नृत्य पेश किया
Vision Live/ Greater Noida
एनआईटी संस्थान परिसर में दो दिवसीय दिवाली मेले जगमग का आयोजन किया गया । यह मेला संस्थान के छात्रों द्वारा तीन और चार तारीख को लगाया गया तथा इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें ऐकल और समूह नृत्य, रामायण मंचन, क़व्वाली तथा विभिन्न बॉलीवुड गानों पर छात्र ,छात्राओं द्वारा नृत्य पेश किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नीमा अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ना सिर्फ जन समूह को एक नई ऊर्जा से भरते हैं बल्कि साथ ही साथ छात्रों को महत्वपूर्ण स्किल्स सीखने का मौका भी देते हैं। टाइम एंड रिसोर्स मैनेजमेंट , कम्युनिकेशन, टीम मैनेजमेंट, स्टेज मैनेजमेंट इत्यादि इसमे प्रमुख है। इस अवसर पर संस्थान के ईवीपी डॉक्टर रमन बत्रा भी उपस्थित थे । उन्होंने भी अपने संबोधन में छात्रों का उत्सवर्धन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के 500 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी तथा करीब 7000 दर्शन गण मौजूद रहे। इसके साथ ही संस्थान मे दो दिवसीय इंट्रा इंस्टीट्यूट टेक फेस्ट प्रवर्तन भी चल रहा है । इस टेक्स्ट में करीब 25 विभिन्न टेक्निकल प्रतियोगिताओं – जैसे एस्केप रूम, साइबर इनवेडर्स , हैक दी वेब आदि का आयोजन किया गया । जिसमें 4000 हजार छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। इसमें अमेजॉन डाटा डाईव के विजेता उन्नति चौहान और सूर्यांश रहे । हेक एक्सटेंशन के विजेता दिव्यम राज और आशुतोष रहे । वही हैक दी वेब मीत ठाकुर ने जीता ।