निशुल्क आंखों के चिकित्सा शिविर में 75 ओपीडी व 7 मोतियाबिन्द हेतु चिन्हित किये गये

डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक और उनकी टीम ने रोगियों के आंखों की जांच की
डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक और उनकी टीम ने रोगियों के आंखों की जांच की

आंखों के निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में किया

Vision Live/Dankaur

दनकौर क्षेत्र के भट्ठा पारसौल गांव में आंखों के निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ धर्मार्थ जनसेवा समिति के तत्वाधान में किया गया। प्रति माह की 13 तारीख यह आंखों का निशुल्क चिकित्सा शिविर भट्ठा पारसौल के उदय गार्डन में लगाया जाता है। सितंबर माह के बाद अगला आंखों का निशुल्क चिकित्सा शिविर आगामी 13 अक्टूबर-2023 को आयोजित किया जाएगा। इस बार निशुल्क आंखों के चिकित्सा शिविर का शुभांरभ कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र धनौरी रोड, दनकौर चेयरमैन डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक ने फीता काट कर किया तत्पश्चात डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक और उनकी टीम ने रोगियों के आंखों की जांच की। जब कि धर्मार्थ जनसेवा समिति के सदस्यों में कवि ठा0 प्रहलाद सिंह हिरनौटी, मास्टर गौरीदत्त शर्मा सक्का, मास्टर फतेहचंद शर्मा ठसराना, पूर्व बैंक मैनेजर हरीश शर्मा मकनपुर खादर और अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने हवन यज्ञ कर वर्ष 2023-24 निशुल्क नेत्र शिविर सत्र की शुरूआत की।

हवन यज्ञ कर वर्ष 2023-24 निशुल्क नेत्र शिविर सत्र की शुरूआत की
हवन यज्ञ कर वर्ष 2023-24 निशुल्क नेत्र शिविर सत्र की शुरूआत की

आंखों की निशुल्क दवाई का वितरण डा0 मेजर छौंकर खेरली भाव ने किया। पेंशन का आयोजन पवन कुमार शर्मा निलौनी मिर्जापुर ने किया। इस निशुल्क आंखों के चिकित्सा शिविर में शामिल होकर सहयोग प्रदान करने वाले लोगों का प्रमाण पत्र और मैगजीन भेंट कर सम्मान किया गया। धर्मार्थ जनेसवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि इस बार निशुल्क आंखों के चिकित्सा शिविर में 75 ओ पी डी व 7 मोतियाबिन्द हेतु चिन्हित किये गये। इन 7 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को लॉयंस आई हॉस्पिटल कविनगर गाजियाबाद भेज दिया गया।  अब अगला आंखो का कैम्प इसी जगह पर दिनांक 13-10-2023 को लगया जाएगा। इस मौके पर मा० फतह चंद्र शर्मा ठसराना सचिव, मा० गौरीदत्त शर्मा सकका सरक्षणंकर्ता, ठा० टेक चंद्र अमीपुर, शेरपाल निंरकारी झाझर, राजेश कुमार झाझर आदि सदस्यगणों का सहयोग सराहनीय रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×