डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्च की अपनी नई ई-बाईक रेंज 

डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में ई-बाईकों के लो एवं हाईस्पीड मॉडल्स का लॉन्च किया
डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में ई-बाईकों के लो एवं हाईस्पीड मॉडल्स का लॉन्च किया
प्रदर्शनी में लॉन्च किए गए 6 मॉडल्स हैं इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1
प्रदर्शनी में लॉन्च किए गए 6 मॉडल्स हैं इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1

ग्रेटर नोएडा में ईवी इंडिया एक्स्पो 2023 का दूसरा दिन

Mohammad Ilyas-Dankauri / Greater Noida

भारत ने 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक परिहवन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल किए
भारत ने 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक परिहवन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल किए

हाल ही के समय में ईवी टेक्नोलॉजी की ओर झुकाव अचानक बढ़ गया है। भारत ने 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक परिहवन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल किए हैं। देश के इस बदलाव में योगदान देने और विश्वस्तरीय मौजूदगी क साथ भरोसेमंद ईवी ब्राण्ड बनने के लिए डायनामो इलेक्ट्रिक ने भारत में ई-बाईकों के लो एवं हाईस्पीड मॉडल्स का लॉन्च किया। प्रदर्शनी में लॉन्च किए गए 6 मॉडल्स हैं इन्फीनिटी, एल्फा, स्माइली, आरएक्स1, आरएक्स4 और वीएक्स1।  कंपनी ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ईवी इंडिया एक्सपो 2023 के दौरान ये नए प्रोडक्ट्स पेश किए। इन मॉडलों में मल्टीपरपज़ एवं किफ़ायती प्रोडक्ट्स को आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। पर्यावरण के अनुकूल ये वाहन अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के साथ उपलब्ध हैं जैसे ब्लूटुथ स्पीकर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम। हमारे प्रोडक्ट्स हमारे इन-हाउस बैटरी सिस्टम से पावर्ड हैं और किफ़ायती दाम पर राइडरों को राईड का, खासतौर पर लास्ट माईल डिलीवरी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। हाई स्पीड आरटीओ रजिस्टर्ड मॉडल्स में आरएक्स1 और आरएक्स4 शामिल हैं जो 2-3किलोवॉट की फास्ट चार्जिंग लिथियम बैटरी के साथ अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घण्टा की स्पीड देते हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः रु 82,000 और रु 99,000 है।  लो स्पीड में नए मॉडल्स में शामिल हैं- एल्फा, स्माइली, इन्फीनिटी, वीएक्स1, जो एक बार 3-4 घण्टे चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। ये 2-3 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी और 10 एवं 12 इंच के टायर साइज़ के साथ राईड को स्मूद बनाते हैं तथा रु 55000 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर कंपनी की डीलरशिप्स में उपलब्ध हैं। इन मॉडल्स के मुख्य फीचर्स हैं फायर प्रूफ बैटरी, स्वैपेबल बैटरी, स्मार्ट बीएफएस, जीपीएस, आईओटी टेकनोलॉजी आदि।  इस मौके पर शंकर गुप्ता, डायरेक्टर, डायनामो इलेक्ट्रिक ने कहा, कि ये सभी प्रोडक्ट्स हाई-स्पीड एवं मल्टी-परपज़ दोपहिया वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। कंपनी अपने डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं उपभोक्तओं से मिले सहयोग के लिए उनकी आभारी हैं। हमारी अब तक की यात्रा में हमने शानदार सेल्स परफोर्मेन्स दर्ज की है औरा ईवी उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं। वर्तमान में हमारे डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर पूरे भारत के साथ-साथ आस-पास के देशों में भी हैं। हम अन्य शहरों एवं राज्यों में भी अपने डीलर नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहे हैं। हमारी सम्पूर्ण प्रोडक्ट रेंज को गाज़ियाबाद एवं मुंबई स्थित डायनामो इलेक्ट्रिक की युनिट्स में बनाया जाता है। डायनामो इलेक्ट्रिक प्रा. लिमिटेड ईवी 2पहिया निर्माता कंपनी है। स्थायी भविष्य के उद्देश्य के साथ 2021 में इस कंपनी की स्थापना की गई। कंपनी अबदेश भर में 175 से अधिक डीलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ अपना संचालन कर रहे है। डायनामो अपनी विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी, सर्वश्रेष्ठ रेंज एवं शानदार फीचर्स के साथ भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तत्पर है। इसके अलावा डायनामो ने गैसोलीन से इलेक्ट्रिक टेक्नेलॉजी की तरफ़ व्यवहारिक बदलाव के लिए अपने डीलर, सर्विस एवं चार्जिंग नेटवर्क के विकास की योजनाएं भी बनाई हैं।

आज के आयोजन की समीक्षा उत्तराखण्ड से संसद सदस्य एवं भाजपा के पूर्व महासचिव नरेश बंसल के द्वारा की गई
आज के आयोजन की समीक्षा उत्तराखण्ड से संसद सदस्य एवं भाजपा के पूर्व महासचिव नरेश बंसल के द्वारा की गई

ग्रेटर नोएडा में ईवी इंडिया एक्स्पो 2023 का दूसरा दिन-भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो

विभिन्न इलेक्ट्रिक कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने नए कलेक्शन का अनावरण शो का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना
विभिन्न इलेक्ट्रिक कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने नए कलेक्शन का अनावरण शो का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में आयोजित ईवी प्रदर्शनी का तीसरा संस्करण है, जिसमें दुनिया भर के आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। आज के आयोजन की समीक्षा उत्तराखण्ड से संसद सदस्य एवं भाजपा के पूर्व महासचिव नरेश बंसल के द्वारा की गई। विभिन्न इलेक्ट्रिक कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने नए कलेक्शन का अनावरण शो का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना हुआ है। जिससे दुनिया भर के आगंतुकों एवं खरीददारों में खूब उत्साह नज़र आ रहा है। 200 से अधिक प्रदर्शकों ने एक्सपो में हिस्सा लिया है और प्रदर्शनी के दौरान 15 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जाने हैं। कंपनियां जैसे जेएचईवी मोटर्स, ईबाईक गो बाय एसीईएस, डायनामो इलेक्ट्रिक सर्वोटेक ई-चार्जिंग, मंत्रा ई-बाईक, यकुज़ा ई-बाईक, एजे एंटरप्राइज़ अब तक प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी हैं। आज के दिन इसी स्थल पर एक और कार्यक्रम इंटरनेशनल समिट ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग टेक्नोलॉजी एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान भारत में ई मोबिलिटी के स्थायी विकास से जुड़े विषयों एवं इस क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा की गई। दुनिया भर से असंख्य प्रवक्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इनमें से उद्योग जगत के कुछ मुख्य प्रवक्ता हैं-  एंड्रिया क्वाटरोची, इटैलियन ट्रेड कमिश्नर, कोन्सुलेट जनरल ऑफ इटली- मुंबई,  माईक बैरी, मेंटर एवं अम्बेसडर, नेट इंडिया फाउन्डेशन, मिस सुमन मिश्रा, सीईओ, महिन्द्रा इलेक्ट्रिक,  वरूण गोयंका, सीईओ एवं सह-संस्थापक, चार्जअप,  उदय नारंग, संस्थापक, ओमेगा सैकी मोबिलिटी,  दीपक वाधवा, डायरेक्टर, डीएनए टेक्नोलॉजीज़, मिस गायत्री दाधीच, एक्साईड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आदि। प्रदर्शनी के मुख्य आयोजनकर्ता स्वदेश कुमार, डायरेक्टर, इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ के अनुसार, ‘‘इस तरह के शो संसाधानों के विनियमन, उत्पादों की खरीददारी तथा उद्योग जगत में खरीददारों और विक्रेताओं के लिए ब्राण्ड डिस्प्ले हेतु इंटरैक्टिव मंच की भूमिका निभाते हैं। यह मंच उद्योग जगत को इंटरैक्शन एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं नए कारोबारों के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम आने वाले समय में भी ईवी उद्योग के लिए इस तरह के प्रावधान लाते रहेंगे।’  उन्हांने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘ई-चार्ज फोरम समिट एक उत्कृष्ट अवसर है, जो भारत में ईवी के विकास एवं चुनौतियों पर चर्चा के लिए मंच प्रदान करता है। यह मंच ईवी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगा जैसे ईवी, कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करना, कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता को कम करना, नौकरियों के अवसर उत्पन्न करना और भारत के नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करना। कई ऐसे कारक हैं जो निकट भविष्य में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार के विकास को गति प्रदान कर सकते हैं।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×