सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि ने स्वतंत्र भारत की जमीन से अपने आसमान में स्वतंत्रता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर सभी को आह्लादित कर दिया
Vision Live/ Greater Noida
जे.पी. पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में जे.पी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान की चेयरमैन (एस.एम. सी.) श्रीमती उर्वशी गौड , शिक्षा उपाध्यक्ष आर. एस. पनवार एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मीता भंडूला द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा ( मैनेजिंग डायरेक्टर,अटलांटिक) एवं विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल दलजीत सिंह ( जॉइंट डायरेक्टर अटलांटिक)ब्रिगेडियर एच. एस. फौजदार (सीनियर जनरल मैनेजर अटलांटिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स )का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के उपरांत गार्ड ऑफ़ ऑनर हेतु प्रतीक्षारत जेपी सुरक्षा कर्मी, NCC टीम, स्काउट एंड गाइड, स्कूल बैंड, स्टूडेंट्स कौंसिल व अग्निशमन कर्मियों की टुकड़ी का निरीक्षण किया सभी टुकड़ियों के अद्भुत प्रस्तुतीकरण सेदर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
इस शुभ अवसर पर विद्यर्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अनेकता में एकता को प्रदर्शित करता हुआ राजस्थानी और पंजाबी लोक नृत्य, संगठन और संयोजन को प्रदर्शित करता हुआ स्पोर्ट्स ड्रिल, देश के युवाओं का उत्साह प्रदर्शित करता हुआ वेस्टर्न डांस परफोर्मेंस तथा एकता, समानता, संयोजन और संगठन का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करता स्कूल बैंड के प्रदर्शन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि ने स्वतंत्र भारत की जमीन से अपने आसमान में स्वतंत्रता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर सभी को आह्लादित कर दिया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। स्वतंत्रता दिवस के इस धूमधाम से भरपूर उत्सव ने हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना को मजबूती से बढ़ाया और एक एकजुट होकर देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पण का परिचय दिलाया।