दनकौर कसबे में भी कई स्कूल ऐसे हैं जो हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से पल्ला झाडते हुए एक दिन पूर्व ही 14 अगस्त-2023 को कार्यक्रम की खानापूर्ति करने वाले हैंं और फिर 15 अगस्त-2023 को छुट्टी घोषित कर मौज मनाने की तैयारियों में लगे हुए है
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
कान्वेंट स्कूलों में सरकार के नियम कानून की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस यो फिर गणत्रंत दिवस पर्वो पर जहां पूरा देश आजादी के तरानों से गूंज रहा होता है, कई कान्वेंट स्कूल ऐसे भी होते हैं, छुट्टी घोषित कर घर पर चैन की बंशी बजा रहे होते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव देश में मनाया जा रहा है। सरकार की ओर से स्कूल चाहे सरकारी हो या फिर गैर सरकारी हो सभी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश खरोश के साथ मनाए जाने के लिए ताकीद किया है। यही नही इस बार तो आज रविवार को भी सभी स्कूल खोले गए हैं, जिनमें हर घर , हरघाट तिरंगा अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को एक तरह का बोझ मान लेने वाले स्कूल अपनी आदत से मजबूर बने हुए हैं। हमेशा की तरह ही स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व खानापूर्ति कर 15 अगस्त-2023 को छुट्टी मनाने की तैयारियां गुप चुप तरीके से चल रही हैं। दनकौर कसबे में भी कई स्कूल ऐसे हैं जो हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से पल्ला झाडते हुए एक दिन पूर्व ही 14 अगस्त-2023 को कार्यक्रम की खानापूर्ति करने वाले हैंं और फिर 15 अगस्त-2023 को छुट्टी घोषित कर मौज मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। गौतमबुद्धनगर शिक्षा विभाग इस बार ऐसे सभी लापरवाह और कामचोर स्कूलों की खैर खबर लेने जा रहा हैं। यदि कोई भी स्कूल चाहेंं वह सरकारी है या फिर गैर सरकारी 15 अगस्त-2023 के दिन नही खुला मिलेगा और ध्वजारोहण होता हुआ नही दिखाई देगा, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचार गौष्ठियां नही होती हुई मिलेंगी, ऐसे लापरवाह स्कूलों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों का दावा है कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से पल्ला झाड लेने वाले स्कूलों की मान्यता तक रद्द की जा सकती है।