सरकारी वकील ने बार सचिव को बचाने के लिए दौडे वकीलों पर भी मिर्च पावडर फैंका
पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर सरकारी वकील को हिरासत में ले लिया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सूरजपुर में बार सचिव की आंखांं में मिर्च झोंक दी गई। इतना ही नही बार सचिव गला घोंट और कई प्रहार कर जाने से मारने का प्रयास किया गया। शोर सुनकर कई वकील बार सचिव को बचाने के लिए दौडे। हमलवार सरकारी वकील के साथ कई अज्ञात लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं जो मौका पाकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर सरकारी वकील को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर घायल हुए बार सचिव को नोएडा के फैलिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिन सोमवार, 10 जुलाई-2023 को समय करीब 11.30 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर एडवोकेट एक मुकदमे की पैरवी करने हेतु पोक्सो-.1 के न्यायालय में पहुँचे तो वहाँ पर पोक्सो .1 कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता नीटू बिसनोई अपने चार.पाँच अज्ञात आपराधिक प्रकृति के लोगो के साथ खड़े थे। जैसे ही नीरज तवर एडवोकेट ने नीटू बिश्नोई से अपने मुकदमें के बारे में पूछा तो नीटू बिश्नोह तुरंत बोले कि यह वही वकील है जिसने मेरी शिकायत की है। इतना था कि नीटू बिश्नोई ने अपनी जेब से लाल मिर्च का पाउडर निकाल कर नीरज तंवर की आँखो में झोक दिया तथा उक्त सभी लोगो ने एक राय होकर नीरज तंवर को जान से मारने की नीयत से कुर्सियों व लात घूसों से यह कहते हुए पीटना सुरु कर दिया कि आज तुझे जान से मार देंगे। बताया गया है कि इतना ही नही तभी नीटू विश्नोई ने नीरज तंवर का गला घोट कर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुन कर वहाँ राहुल भाटी एड0, विकास कुमार एड0 व कुछ अन्य अधिवक्ता आ गए और उन्होंने नीरज तंवर को बचाने की कोशिश की तो नीटू बिश्नोई ने इन लोगो की आखो में भी लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया तथा इन लोगो के साथ भी मारपीट की। कचहरी में घटना की खबर आग की तरह फैली तो मौके पर काफी अधिवक्ता आ गये उन्होंने नीटू बिश्नोई व उसके साथियों से बचाया। इस घटना में बार सचिव नीरज तंवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और जिन्हें इलाज के लिए नोएडा के फैलिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावर सरकारी वकील नीटू विश्नोई को हिरासत मेंं ले लिया है।