
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गौशाला, विद्यालय और जिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण, उच्च स्तरीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला, उच्च प्राथमिक विद्यालय और जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सबसे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कृष्णा मां जलपा भवानी गौशाला, सेक्टर-14, नोएडा पहुँचे। यहाँ उन्होंने गोवंश के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं—हरे चारे, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय देखभाल और स्वच्छता—का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन समय से हरा चारा और साफ पानी उपलब्ध कराया जाए तथा गोबर का वैज्ञानिक उपयोग कर कम्पोस्ट खाद तैयार की जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और गौशाला की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो।

इसके बाद वे उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी शाहदरा पहुँचे। यहाँ उन्होंने कक्षाओं, डिजिटल क्लास, कंप्यूटर लैब, स्वच्छता, शौचालयों और मिड-डे मील की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर सुविधाओं पर उनकी प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया ली, जो संतोषजनक पाई गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा पहुँचे, जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का निरीक्षण किया। साथ ही, नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन कर मरीजों के लिए सेवाएँ शुरू कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दे रही है, ताकि गंभीर से गंभीर बीमारियों का भी गुणवत्तापूर्ण और समय पर इलाज प्रदेश के भीतर ही संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मशीनों व उपकरणों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है—बच्चों को अनुशासित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

निरीक्षण दौरे के दौरान सांसद महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।