गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मे हेलन किलर डे मनाया

‘द स्टोरी आफ़ माय लाइफ‘‘ को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया
हेलन किलर की आत्म कथा ‘‘द स्टोरी आफ़ माय लाइफ‘‘ को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी मे मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेलन किलर डे मनाया

 

हेलन किलर की आत्म कथा ‘‘द स्टोरी आफ़ माय लाइफ‘‘ को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया

 

Vision Live/ Greater Noida

हेलेन एडम्स केलर (27 जून 1880 – 1 जून 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी।  बधिर और दृष्टिहीन क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह दिवस मनाया जाता है। हेलेन की चमत्कार कर देने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। एक ऐसी ही फिल्म की स्क्रीनिंग (प्रासारण) यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग मे  किया गया। इस दिन के उपलक्ष्य मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की  अधिष्ठाता  प्रोफेसर बंदना पाण्डेय एंव गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर के सिंहा के द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया गया और विकलांगता के बावजूद हेलन के महान योगदान को याद किया गया।  कार्यक्रम के अंत मे विभाग के अध्यक्ष डा आनन्द प्राप्ताप सिंह एव विभाग के क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा कुलपति महोदय को हेलन किलर की आत्म कथा ‘‘द स्टोरी आफ़ माय लाइफ‘‘ को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×