Gims और गलगोटिया स्वास्थ्य नवाचार और अनुसंधान में मिलकर करेंगे काम

संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए जीआईएमएस और गलगोटिया विश्वविद्यालय के बीच उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (Government Institute of Medical Sciences – GIMS), ग्रेटर नोएडा और गलगोटिया विश्वविद्यालय के बीच शोध कार्य को सशक्त करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संयुक्त अनुसंधान, नवाचार और क्षमता निर्माण के नए रास्ते खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

बैठक में दोनों संस्थानों के वरिष्ठ संकाय सदस्य और नेतृत्वकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से रोगों की बेहतर पहचान और इलाज, स्वदेशी चिकित्सा उपकरणों के विकास और क्लीनिकल ट्रायल्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। जीआईएमएस के अनुसंधान विभाग और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ साझेदारी को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. मल्लिकार्जुन बाबू ने इस अवसर पर कहा कि संयुक्त नवाचार ही भविष्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों की यह साझेदारी विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

जीआईएमएस के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास शोध क्षमता को कई गुना बढ़ाएगा और छात्रों को अत्याधुनिक संसाधनों तथा विशेषज्ञता तक पहुंच प्रदान करेगा।

बैठक के बाद गलगोटिया विश्वविद्यालय की टीम ने जीआईएमएस के रिसर्च विंग, मरीज देखभाल सुविधाओं और इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा भी किया। बैठक में दोनों संस्थानों से 20 से अधिक विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और शोधकर्ता शामिल हुए।

गलगोटिया विश्वविद्यालय से प्रमुख प्रतिभागी:
डॉ. एस.के. अब्दुल रहमान, प्रो. आर.एस. शर्मा, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. शगुन अग्रवाल, डॉ. अनुभव कुमार, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. आदित्य के. शर्मा, डॉ. एम.के. श्रीवास्तव आदि।

जीआईएमएस से प्रतिभागी:
डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. भारती बी. राठौर, डॉ. पायल जैन, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. एकता अरोड़ा, डॉ. किरण जाखड़, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. रवि कुमार चौधरी और सीटीयू इंचार्ज  मुकेश।

यह बैठक दोनों संस्थानों के बीच दीर्घकालिक शोध सहयोग और नवाचार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×