
नई दिल्ली में यूपीआईटीएस 2025 रोडशो का भव्य आयोजन

– मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के प्रचार-प्रसार के तहत शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल द रॉयल प्लाज़ा, कनॉट प्लेस में एक भव्य रोडशो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 27 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कर्टन रेज़र कार्यक्रम के बाद आयोजित हुआ।
यह रोडशो आगामी यूपीआईटीएस 2025 की तैयारियों का अहम हिस्सा है, जो 25 से 29 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होगा। “Ultimate Sourcing Begins Here” थीम पर आधारित यह शो उत्तर प्रदेश के विविध औद्योगिक और पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने की। उनके साथ मंच पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार, इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश कुमार, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय, EPCH के अध्यक्ष नीरज खन्ना, यमुना प्राधिकरण के OSD शैलेन्द्र भाटिया, और विभिन्न देशों के दूतावास प्रतिनिधि, व्यापार विशेषज्ञ व संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राकेश सचान ने कहा, “यूपीआईटीएस 2025 सिर्फ एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक संभावनाओं का प्रदर्शन है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह शो राज्य को एक वैश्विक हब बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को具ाकार देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस राज्य के एमएसएमई और शिल्पकारों को वैश्विक मंच से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं, अजय सहाय ने बताया कि विदेशी खरीदारों के लिए विशेष योजनाएं और सहयोग यूपीआईटीएस को एक प्रमुख सोर्सिंग डेस्टिनेशन बना रही हैं।
रोडशो में आगामी ट्रेड शो की प्रमुख विशेषताओं की झलक पेश की गई, जिनमें बी2बी मीटिंग्स, खरीदार मंडल, ओडीओपी प्रदर्शनी, निर्यात प्रोत्साहन मंच और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता प्रमुख हैं। यह आयोजन राजधानी क्षेत्र के उद्योगपतियों, निर्यातकों और खरीदारों को आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया।
दिल्ली रोडशो के बाद अब हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में भी इसी प्रकार के रोडशो आयोजित किए जाएंगे।
पिछले संस्करणों की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए इस बार यूपीआईटीएस को और अधिक प्रभावशाली, व्यापक और वैश्विक सहभागिता वाला बनाया जा रहा है।

यह आयोजन उत्तर प्रदेश को ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘ग्लोबल’ तक की यात्रा में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।