यमुना सिटी में फिल्मों की शूटिंग होनी शुरू

यमुना सिटी के सेक्टर-17 के एक ईंट भट्ठे पर इस फिल्म की शूटिंग हुई
दनकौर, सेक्टर 17 के नजदीक ईट भट्टे पर 2 दिन का फिल्म शूटिंग का शेड्यूल हुआ

हिंदी फिल्म की शूटिंग यीडा शहर के दनकौर में एक ईंट भट्ठे पर हुई

फिल्म समाज को संदेश देने के लिए बनाई जा रही है, फिल्म  की मुख्य भूमिका में नजब भाटी, ज्योति, भरत शर्मा, पुनीत राठी, धीरज आदि कई कलाकार हैः-भारत भूषण शर्मा

Mohammad Ilyas-Dankauri/Yeida City

गौतमबुद्धनगर के यीडा सिटी में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी कब धरातल पर उतरेगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और यहां तक यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूरी जद्दोजहद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सपनो शहर यमुना सिटी यानी यीडा शहर में फिल्मों की शूटिंग होनी शुरू हो गई हैं।

यमुना सिटी यानी यीडा शहर में फिल्मों की शूटिंग होनी शुरू
फिल्म  की मुख्य भूमिका में नजब भाटी, ज्योति, भरत शर्मा, पुनीत राठी, धीरज आदि कई कलाकार है
ईट भट्टे पर 2 दिन का फिल्म शूटिंग का शेड्यूल हुआ

जेवर एयरपोर्ट, स्पोर्ट सिटी यानी फॉर्मूला वन और यमुना एक्सप्रेस-वे के ईद गिर्द हरियाली और इठलाते इराते हुए रंग बिरंगे फूलों के बीच रास्तों और सेक्टरों का इलाका फिल्मकारों को भाने लगा है। पिछले दिनों भी कई बडे फिल्मकारों ने यहां का रूख किया था। हाल में यहां एक हिंदी की शूटिंग शुरू हुई हैं। यमुना सिटी के सेक्टर-17 के एक ईंट भट्ठे पर इस फिल्म की शूटिंग हुई। मोनिका प्रोडक्शन एवं फेस वार्ता के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म की शूटिंग यीडा शहर के दनकौर में एक ईंट भट्ठे पर हुई। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के दनकौर, सेक्टर 17 के नजदीक ईट भट्टे पर 2 दिन का फिल्म शूटिंग का शेड्यूल हुआ। इस फिल्म के निर्माता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह फिल्म समाज को संदेश देने के लिए बनाई जा रही है, फिल्म  की मुख्य भूमिका में नजब भाटी, ज्योति, भरत शर्मा, पुनीत राठी, धीरज आदि कई कलाकार है, बारिश होने की वजह से यह शूटिंग 2 दिन को स्थगित कर दी गई। उन्हांंने बताया कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग का नया शैड्यूल जारी करते हुए फिर शूटिंग शुरू की जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×