
भारत शिक्षा एक्सपो 2025: भविष्य के भारत के निर्माण की ओर एक सशक्त कदम

24–26 अप्रैल इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा भारत शिक्षा एक्सपो 2025

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
शैक्षणिक नवाचार और वैश्विक साझेदारी की दिशा में एक निर्णायक पहल करते हुए भारत शिक्षा एक्सपो 2025 अपने भव्य दूसरे संस्करण के साथ एक बार फिर लौट रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 24 से 26 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। एक्सपो का आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) का समर्थन प्राप्त है।
2024 में अपने पहले संस्करण के दौरान ही भारत शिक्षा एक्सपो ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और उद्योग-जगत के साथ सहयोग की भावना को एक मंच पर लाकर शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक शुरुआत की थी। इस पहल की सराहना करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा था, “ग्रेटर नोएडा तेजी से आधुनिक तक्षशिला और नालंदा के रूप में उभर रहा है — एक वैश्विक ज्ञान केंद्र।”
पहले ही संस्करण में यह एक्सपो 1 लाख से अधिक विज़िटर्स को आकर्षित कर चुका है, जिनमें देश-विदेश से आए शिक्षाविद्, छात्र, अभिभावक और शिक्षा क्षेत्र के हितधारक शामिल रहे। 50 से अधिक प्रदर्शकों ने अपनी संस्थागत क्षमताओं, सेवाओं और शैक्षणिक नवाचारों का प्रदर्शन किया।
2025 में और भी व्यापक स्वरूप में वापसी
इस बार यह आयोजन 7,000 वर्ग मीटर में फैलेगा, जिसमें 100 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इनमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्टडी-अब्रॉड कंसल्टेंट्स, एजु-प्रोडक्ट्स कंपनियां, एजुकेशन फाइनेंस सेवाएं और तकनीकी स्टार्टअप्स शामिल हैं। ये प्रदर्शक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल तकनीकों और वैश्विक अवसरों की झलक देंगे।
मुख्य आकर्षण:
- Creathon Series: Ideathon, Hackathon, Startathon, Codethon
- रोबोटिक्स ज़ोन: रोबो रेस, रोबो सॉकर, ड्रोन शो, एआई आधारित कार्यशालाएं
- प्रतियोगिताएं: छात्रों के लिए गायन, क्विज़, पेंटिंग और प्रेजेंटेशन
- फ्री काउंसलिंग ज़ोन: करियर, हायर एजुकेशन, स्कॉलरशिप व विदेश शिक्षा पर मार्गदर्शन
प्रशासन और आयोजकों की प्रतिक्रिया:
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने GNIDA के शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने शिक्षा के हर पक्ष को एक ही मंच पर लाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है।
गौतमबुद्ध नगर के एडीएम (ई) मंगलेश दुबे ने इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच जिले को नॉलेज हब के रूप में पहचान दिलाने में मदद कर रहा है।
इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा, “भारत शिक्षा एक्सपो अब शिक्षा जगत के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नवाचार, सहभागिता और वैश्विक संवाद का एक मजबूत मंच बन चुका है।”
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 — नई पीढ़ी के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलता एक मंच
यह एक्सपो उन सभी के लिए है जो शिक्षा में बदलाव लाना चाहते हैं — संस्थान, विद्यार्थी, स्टार्टअप, नीति-निर्माता या सेवाप्रदाता।
24–26 अप्रैल को आइए, इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनिए और भविष्य को दिशा दीजिए।