बाराही मेला—2025,दसवें दिन रागिनी, भजन और नृत्य से झूम उठा सूरजपुर

 

अनुराधा शर्मा, पवन डागर
अनुराधा शर्मा, पवन डागर

धार्मिक रंग, सांस्कृतिक रस और सुरों का संगम बना बाराही मेला—दसवें दिन रागिनी, भजन और नृत्य से झूम उठा सूरजपुर

करिश्मा प्रजापति ने मोहक नृत्य से समां बांधा
#करिश्मा प्रजापति ने मोहक नृत्य से समां बांधा#

पवन फौजी एंड पार्टी, प्रलय किशोर, ओमवीर बैसला-नरेंद्र शर्मा की प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

प्रलय किशोर,
प्रलय किशोर,

कल प्रस्तुत होंगी कुमारी सक्कू राजस्थानी, सरिता कश्यप एंड पार्टी की रागिनियां, नन्हे-मुन्नों के गीतों का जादू भी रहेगा बरकरार

बबली पेंटर को मेला चित्रांकन हेतु
बबली पेंटर को मेला चित्रांकन हेतु

मौहम्मद इल्यास-दनकौरी/सूरजपुर

बाराही मेला-2025 का दसवां दिन,19 अप्रैल 2025 (शनिवार) सूरजपुर के लिए एक संगीतमय, रंगारंग और भावनात्मक संध्या के रूप में दर्ज हो गया। धार्मिकता, सांस्कृतिक गौरव और लोक कला की त्रिवेणी ने इस दिन को यादगार बना दिया। सांस्कृतिक मंच पर पवन फौजी एंड पार्टी के कलाकारों ने धार्मिक प्रसंगों, सवाल-जवाब की शैली में चुटीली रागिनियों और ऐतिहासिक भावनाओं से भरपूर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

दिव्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
दिव्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

अनुराधा शर्मा, पवन डागर, टीना पटौदी, रिंकू चौधरी और पवन फौजी ने ध्रुव की सौतेली माँ, राजा उत्तानपाद, पत्नी और शराबी पति, बागड़ी-चौधरी, लीलो और चमन जैसे सामाजिक और पारंपरिक किस्सों पर आधारित रागिनियों को बेहद रोचक शैली में पेश किया। पवन डागर द्वारा प्रस्तुत रागिनी “हे रे अभिमन्यु तेरी विजय हुई…” ने श्रोताओं की आंखें नम कर दीं। करिश्मा प्रजापति ने मोहक नृत्य से समां बांधा, वहीं टीना पटौदी और रिंकू चौधरी ने लुहार और लुहारी किस्सा पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कर ग्रामीण जनजीवन के अनुभवों को रंगीन अंदाज में दर्शाया।

पवन फौजी
पवन फौजी

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी बाल प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत-संगीत से सभी का मन मोह लिया। मेरठ की शिवानी और दिव्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओमवीर बैसला, नरेंद्र शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने “सूरजगढ़ का बना सूरजपुर…” जैसी रचनाओं से मेले की सांस्कृतिक आत्मा को स्वर दिया।

कलाकार प्रलय किशोर
कलाकार प्रलय किशोर

कलाकार प्रलय किशोर ने “बाजे घुंघरू बांध मीरा नाची…” गीत से जब मंच को सुरों से सजाया, तो हर कोई उनके संगीत का दीवाना हो गया

शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा संवारकर मंच पर लाए गए बहुआयामी कलाकार प्रलय किशोर ने “बाजे घुंघरू बांध मीरा नाची…” गीत से जब मंच को सुरों से सजाया, तो हर कोई उनके संगीत का दीवाना हो गया। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने उन्हें “शिव मंदिर सेवा समिति का कोहिनूर हीरा कलाकार” की उपाधि से सम्मानित किया। बबली पेंटर को मेला चित्रांकन हेतु तथा बच्चों को उनकी सुंदर प्रस्तुति के लिए माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

मेरठ की शिवानी
मेरठ की शिवानी

आगामी कार्यक्रम की जानकारी

आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 21 अप्रैल 2025, सोमवार को कुमारी सक्कू राजस्थानी, सरिता कश्यप एंड पार्टी के कलाकारों—सुंदर जिनाई, मोनू गुर्जर, नानक चंद शर्मा और अन्नु चौधरी द्वारा रागिनी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही भारती पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चे गीत-संगीत की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं राजस्थान से पधारीं राजबाला सपेरा और उनकी पार्टी के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन की भांति सांस्कृतिक मंच एवं लोक कला मंच पर नृत्य और लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित
स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित
टीना पटौदी, रिंकू चौधरी
टीना पटौदी, रिंकू चौधरी

इस अवसर पर धर्मपाल भाटी (अध्यक्ष), ओमवीर बैसला (महामंत्री), लक्ष्मण सिंघल (कोषाध्यक्ष), मूलचंद शर्मा (मीडिया प्रभारी), बिजेंद्र ठेकेदार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुनील देवधर, विनोद सिकंदराबादी, अनिल भाटी, रवि भाटी, ज्ञानेंद्र देवधर, पवन जिंदल, लीलू भगत जी, योगेश अग्रवाल सहित समिति के अनेक पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×