ऐतिहासिक बाराही मेला – 2025, सूरजपुर, नौवां दिन-सांस्कृतिक भव्यता और जनसहभागिता की दृष्टि से शानदार रहा

लोकनृत्य
लोकनृत्य

ऐतिहासिक बाराही मेला – 2025, सूरजपुर, नौवां दिन– लोक संस्कृति, श्रद्धा और रोमांच से सराबोर रहा बाराही मेले का नवां दिन, कल होगी कलाकारों की धूम

जीआर पब्लिक स्कूल सूरजपुर
जीआर पब्लिक स्कूल सूरजपुर

मौहम्मद इल्यास-दनकौरी/सूरजपुर

सूरजपुर स्थित ऐतिहासिक बाराही मेला – 2025 का नौवां दिन भी सांस्कृतिक भव्यता और जनसहभागिता की दृष्टि से शानदार रहा। रागिनी, गीत-संगीत, लोकनृत्य और हैरतअंगेज़ करतबों से भरे इस दिन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बाराही मेला हर दिन नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और एक समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जनमानस में अपनी विशेष पहचान बना रहा है।

रागिनी
रागिनी

रागिनी मंच पर सुरों और हास्य का संगम

रोहताश दायमा एंड पार्टी की अगुवाई में निशा जांगड़ा, श्वेता डागर, योगेश डागर, विनोद मेहता राजस्थानी और संगीत करण शर्मा ने एक से एक बेहतरीन रागिनी प्रस्तुतियाँ दीं।

निशा जांगड़ा की कृष्ण-सुदामा रागिनी ने भावुकता से भर दिया, जबकि योगेश डागर के साथ उनकी हास्य रचना “पत्रा दिखाए पंडित जी” ने श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया।

डिंपल पंजाबन के आकर्षक लोकनृत्य ने दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरीं, वहीं सत्यवान-सावित्री प्रसंग पर रोहताश दायमा और निशा जांगड़ा की मार्मिक प्रस्तुति ने माहौल को गंभीर और प्रभावशाली बना दिया।

सम्मान समारोह
सम्मान समारोह
जीआर पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों
जीआर पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों

स्थानीय प्रतिभाओं ने भी बिखेरा रंग

सूरजपुर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार प्रलय किशोर ने मधुर गीत प्रस्तुत कर पंडाल को तालियों से गूंजा दिया।

जीआर पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति से मंच को जीवंत कर दिया।

रुतबा गुर्जर को माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया
रुतबा गुर्जर को माल्यार्पण कर सम्मानित किया

हैरतअंगेज़ करतब ने खींचा ध्यान

नागर स्टूडियो के संचालक मनोज नागर के निर्देशन में मेरठ से आए रुतबा गुर्जर ने दांतों से स्कॉर्पियो कार खींचकर दर्शकों को चकित कर दिया। इस साहसिक प्रदर्शन के लिए शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा रुतबा गुर्जर को माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही उल्लेखनीय

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह भाटी (पाली), भाजपा जिला संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह नागर, भाजपा प्रभारी नोएडा कुमुद शर्मा, होशियार सिंह, वासुदेव शर्मा, राजकुमार और एडवोकेट सुभाष चौधरी (धनौरी) ने शिरकत की।

समारोह में शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र ठेकेदार, हरि शर्मा, राजकुमार नागर, देवा शर्मा, पंडित राजेश ठेकेदार, सुनील सौनिक, राजपाल भड़ाना, सुभाष शर्मा (आरके कैसेट वाले), रघुवीर जेसीबी, अरविंद भाटी, सचिन भाटी, भगत सिंह आर्य, अजय शर्मा एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी मंच संचालन और सम्मान समारोह में सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह भाटी (पाली)
दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह भाटी (पाली)
बेहतरीन रागिनी प्रस्तुतियाँ दीं
बेहतरीन रागिनी प्रस्तुतियाँ दीं

कल के कार्यक्रमों की जानकारी दी मूलचंद शर्मा ने

शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को रागिनी मंच पर रविंद्र बैंसला, कोमल चौधरी, अंजली शर्मा (पानीपत), परवीन बैसला (छोटा बच्चा) और जनक राज चंदीला अपनी बेहतरीन रचनाओं से समां बांधेंगे। इसके अतिरिक्त ग्रीन नोएडा पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे-मुन्ने छात्र अपनी गीत-संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लेंगे। राजस्थान से आई राजबाला सपेरा एंड पार्टी प्रतिदिन की तरह संस्कृति मंच और लोक कला मंच पर पारंपरिक लोकगीतों और नृत्यों से दर्शकों को भारतीय लोकसंस्कृति से जोड़ने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×