क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड:– नोएडा में युवती के साथ 12 लाख की ठगी

थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

दिन-7 की साइबर अपराध कहानी (सत्य घटना पर आधारित)

क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर

सोनल सिंह (काल्पनिक नाम) जो मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं और मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जो की प्राइवेट जॉब के लिये नोएडा मे कई इंस्टिट्यूट में नौकरी की तलाश में कड़ी मशक्कत के बाद एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में टीचर की जॉब मिली हैं जिसके बाद नोएडा में रहते हुए अपनी प्राइवेट नौकरी से अपने घर के खर्च चलाती है कुछ घरेलू आवश्यकताओं के दृष्टिगत सोनल ने एक्सिस बैंक से एक क्रेडिट कार्ड ले लिया और कार्ड को आवश्यकतानुसार प्रयोग करने लगी कुछ समय बाद सोनल के मोबाइल पर एक फोन आता है और कॉलर ने सोनल को बताया कि वह एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है उसने बताया कि आपका सिविल स्कोर और आपके एक्सपेंस और क्रेडिट को जमा करने की जो रेटिंग है वह बहुत अच्छी है जिसके कारण आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी। यह एक बहुत अच्छा ऑफर है जिस पर आपको बहुत कम इंटरेस्ट देना होगा। एक बार में सोनल कन्वेंस नहीं हुई तो एक्सिस बैंक का कर्मचारी बन कर उसे बार-बार फोन आने लगे। जिससे सोनल को लगा कि पैसे की आवश्यकता तो घर में रहती ही हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा ली जाए तो अच्छा हो जाएगा और उसने एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर बात करने वाले तथाकथित साइबर अपराधी को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कह दिया। तब उसने सोनल से कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे उसको शेयर करना होगा तो सोनल ने उसके बताए अनुसार उसको कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी शेयर कर दिया ओटीपी शेयर करते ही उस व्यक्ति ने सोनल के मोबाइल एवं नेट बैंकिंग की एक्सिस प्राप्त कर ली। उसके बाद सबसे पहले उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई लिमिट बढ़ाने के बाद उसने ₹7,00000 सोनल के क्रेडिट कार्ड से उसके बैंक के अकाउंट में ऐड किया। उसके बाद उन पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए इतना ही नहीं सोनल ने जब कहा कि यह पैसे मेरे खाते में क्यों आ रहे हैं तो साइबर अपराधी ने उनको समझाया कि यह क्रेडिट स्पेंट करने के लिए आपके खाते में दिए जा रहे हैं पुनः आपके खाते से क्रेडिट कार्ड के खाते में जमा कर दिए जाएंगे जिससे आपका लेनदेन अच्छा दिखाई देगा और इससे सिविल स्कोर अपने आप बढ़ जाएगा सोनल उसके झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार ओटीपी और तमाम सारी गोपनीय जानकारी उसके साथ साझा करती रही। इसके बाद साइबर अपराधी द्वारा सोनल के इस बैंक अकाउंट पर ₹5,00000 का लोन ले लिया और लोन की धनराशि भी सोनल के बैंक खाते से दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ली। इस प्रकार उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाये जाने के नाम पर सोनल के साथ लगभग 12 लाख रुपए की ठगी कर दी। थाना साइबर क्राइम कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सोनल की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया और जाँच मे जुट गयी। सोनल पर कॉल करने वाले नंबर और जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था उनकी डिटेल प्राप्त कर अभियुक्त को ढूंढ निकाला और थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया

साइबर जागरूकता

  1. क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड
    यदि आपके पास आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाने के संबंध में कोई फोन कॉल आता है तो आप उसको एंटरटेन ना करें यह कॉल साइबर अपराधी द्वारा किए जा सकते हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड के ऐप पर विकल्प बने हुए हैं जिनका चयन कर लिमिट बढ़ाई जाने हेतु आप संबंधित बैंक को मैसेज भेज कर अनुरोध कर सकते हैं स फोन कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट नहीं बढ़ाई जाती है ऐसे फोन कॉल साइबर अपराधी ठगी के लिए प्रयोग करते हैंस
    2- कभी भी किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के नंबर, सीवीवी, किसी को नहीं बताएं और फोटो भी न भेजे तथा ओटीपी भी शेयर न करें
    3- अपने मोबाइल मे एवं गूगल पर पॉसवर्ड सेव नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×