नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 स्टार होटल

5 स्टार होटल
5 स्टार होटल

5 स्टार होटल 9 हजार 31 हैक्टेयर में फैला होगा और जिसमें 1204 वर्गमीटर में हरियाली होगी और 49 पेड लगाए जाएंगे

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/यीडा सिटी

जेवर में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल दिसंबर तक चालू होना तय माना जा रहा हैं। नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट में एक 5 स्टार होटल बनाया जाना है। यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बनाए जाने वाले 5 स्टार होटल के निर्माण के लिए नक्शे को मंजूरी प्रदान कर दी है।

5 स्टार होटल
5 स्टार होटल

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह ने बताया कि यह मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि 5 साल के अंदर ही होटल का निमार्ण पूरा करना ही होगा। इसका निर्माण बर्ड होटल जेवर प्रा. लि. कंपनी कर रही है। होटल में 240 कमरे होंगे।

डा0 अरूणवीर सिंह
डा0 अरूणवीर सिंह

उन्होंने बताया कि यह 5 स्टार होटल 9 हजार 31 हैक्टेयर में फैला होगा और जिसमें 1204 वर्गमीटर में हरियाली होगी और 49 पेड लगाए जाएंगे। यहां भूमिगत दो मंजिला पार्किंग भी होगी। छ मंजिला होगा। इसमें 282 वाहनों को खड़ा करने की जगह होगी। 14 से 16 माह में होटल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण पर तकरीबन 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वर्ड होटल ग्रुप का यह तीसरा होटल होगा इससे पहले दिल्ली गुडगांव और  ऋषिकेश में 2 होटल और 2 रिजॉर्ट है। एयरपोर्ट परिसर में सिटी साइट के लिए 60 एकड़ जमीन आरक्षित है। इसमें होटल मॉल समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधि होंगी। नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट में 5 स्टार होटल के लिए यह पहला कॉमर्शियल नक्शा पास किया गया है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिसंबर-2024 में उडान शुरू किए जाने का लक्ष्य

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी साल यानी दिसंबर-2024 में ही उडान शुरू किए जाने का लक्ष्य है। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने परियोजना की निगरानी समेत उससे जुड़े कार्यों के लिए एजेंसी चयन को निविदा जारी की थी। इसमें दो कंपनियों ने आवेदन किया है। यह दोनों कंपनी के पास एविएशन क्षेत्र से जुड़े कार्यों को करने का अनुभव भी है। नियाल सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इनमें से एक कंपनी का अंतिम रूप से चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि चयनित एजेंसी को एक्टिविटी चार्ट का विशलेषण, विशेषज्ञ सलाह एवं सुझाव, प्रोजेक्ट मास्टर शीट तैयार करनी होगी। इसके अतिरिक्त मास्टर प्लान के क्रियान्वयन, रिव्यू रिपोर्ट परियोजना से जुड़े दस्तावेज तैयार करेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों के लिए एजेंसी का चयन निविदा से किया गया है या नहीं, 25 करोड़ से अधिक के कार्यों के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार की तय नीति का पालन किया गया है या नहीं, अड़चनों को दूर करने में अपनी सलाह देगी। इसके साथ ही भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण, नागर विमानन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय आदि के साथ समन्वय में मदद करेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×