Odisha Train Accident- अचानक झटका लगा, आंख खुली तो मेरे ऊपर कम से कम 15 लोग आ गिरे
ओडिशा के बालासोर में बालासोर ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत,900 से ज्यादा यात्री घायल
Mohammad Ilyas- Dankauri/Odisha
भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में हावड़ा-बंगलुरु ट्रेन के कई कोच पटरी से उतरे और दूसरे ट्रैक पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के कोच भी बेपटरी हो गए और बगल से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए। घटनास्थल से हादसे के बाद की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ यात्रियों ने हादसे का आंखों देखा मंजर बयां किया। हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के बावजूद कोच में लोग भरे हुए थे। ट्रेन पलटी, उस वक्त मैं सो रहा था। अचानक झटका लगा, आंख खुली तो मेरे ऊपर कम से कम 15 लोग आ गिरे। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला, तो देखा कि किसी के हाथ नहीं, किसी के पैर नहीं। किसी का चेहरा बुरी तरह बिगड़ चुका था। मुझे कई जगह चोट लगीं, पर भगवान का शुक्र है कि जान बच गई। वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया कि हमें लगा, अब हम बच नहीं पाएंगे। किसी तरह कुछ यात्रियों ने बोगी की खिड़कियां तोड़ीं, तब हम बाहर निकले। एक यात्री रुपम बनर्जी ने पत्रकारों को बताया, दुर्घटना के बाद सबसे पहले स्थानीय गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों की मदद करना शुरू किया। इन्होंने मदद करने में कोई कसर नहीं उठा रखी। न सिर्फ लोगों को बोगियों से बाहर निकाला बल्कि उनका सामान भी ढूंढकर पहुंचाया और पीड़ितों को पानी लाकर दिया। एक अन्य यात्री ने बताया, बोगियों और डिब्बों के शौचालयों में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने भुवनेश्वर में मीडिया को बताया कि रात 11:45 बजे मिली जानकारी के मुताबिक करीब 600 घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर करीब 80 डॉक्टर मौजूद हैं।
अभी मृतकों का सटीक आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन जो आंकड़ा मिला है वह 280 के बीच है। उन्होंने कहा कि NDRF की तीन टीमें और 20 से अधिक फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिला कलेक्टर, एसपी, रेंज आईजी मौके पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। करीब 500-600 बचाव कर्मी वहां मौजूद हैं। उधर, ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का समारोह रद्द कर दिया गया। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को ओडिशा में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो लिंक के जरिए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए वैष्णव ओडिशा जा रहे हैं और समारोह रद्द कर दिया गया। वहीं, भीषण ट्रेन हादसे के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार रात बालासोर के लिए रवाना हो गए।