यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा ने World Diabetes Day पर किया जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को दी हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सीख

  मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”  / नोएडा
वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 के अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा ने वेद वन पार्क (सेक्टर-78) में एक विशेष हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में नोएडा एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री राजकुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हेल्थ टॉक से हुई, जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट (इंटर्नल मेडिसिन) डॉ. पल्लव मिश्रा ने डायबिटीज के कारण, बचाव, जांच और मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित हेल्थ चेकअप, संतुलित आहार और समय पर दवाएं लेकर डायबिटीज को बेहद आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. मिश्रा ने लोगों को दैनिक जीवन में अपनाने योग्य आसान टिप्स भी बताए, जिनसे शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है।

इसके बाद फिजियोथेरेपी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. सुनील त्यागी ने योग सत्र का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को कई ऐसे योगासन और श्वास तकनीकें सीखाईं, जो डायबिटीज मैनेजमेंट में बेहद प्रभावी मानी जाती हैं। योग सत्र का उद्देश्य लोगों को यह बताना था कि नियमित व्यायाम और सक्रिय जीवनशैली न केवल शुगर कंट्रोल में सहायक है, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है।

यथार्थ हॉस्पिटल की इस पहल का मुख्य मकसद लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना, समय पर जांच और सही जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy