
🚨 मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 250 परिवार शिफ्ट, 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद 🚨

– मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और यमुना नदी के उफान ने गौतमबुद्धनगर जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव, बिजली कटौती और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

✦ यमुना का बढ़ता जलस्तर, परिवार शिफ्ट
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। सेक्टर-150 और आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से अब तक 250 से अधिक परिवारों को राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम, एडीसीपी, एसडीएम और तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने, स्वास्थ्य सुविधाएं और बिजली जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

✦ स्कूल 3 सितंबर तक बंद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 3 सितंबर 2025 तक जिले के सभी स्कूल (नर्सरी से 12वीं तक) बंद रहेंगे। यह आदेश परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा।
हालांकि छात्रों को अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षकों और स्टाफ को विभागीय कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित होना होगा।

✦ प्रशासन की बाढ़ से बचाव एडवाइजरी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ और बारिश से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
अचानक बाढ़ वाले क्षेत्रों और जलभराव से दूर रहें।
सुरक्षित पक्के मकानों में आश्रय लें।
तेज बारिश और जलभराव में वाहन न चलाएं, ओवरफ्लो पुल व अंडरपास से बचें।
आकाशीय बिजली के दौरान पेड़ों या खंभों के नीचे न खड़े हों।
उबला या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
नाव यात्रा करते समय हमेशा लाइफ जैकेट पहनें।
✦ जलभराव और अव्यवस्था
बारिश से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों के बेसमेंट तक पानी भर गया है। मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक घंटों जाम रहा, जिससे ऑफिस आने-जाने वालों को भारी दिक्कत हुई। बिजली कटौती से दिहाड़ी मजदूरों और छोटे दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ा है।

✦ स्वास्थ्य और मौसम अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने जलजनित बीमारियों को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। प्रशासन ने सभी विभागों को लगातार अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

✦ स्थानीय लोगों की राय
अभिभावकों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय समय पर लिया गया है।
दुकानदारों ने बताया कि बारिश से कारोबार आधा रह गया है।
आम नागरिकों ने नाराज़गी जताई कि “हर बार बारिश में यही हाल होता है, प्राधिकरण केवल वादे करता है।”