कीवर्ड प्लानर के बारे मे चर्चा की तथा डिजिटल मार्केटिंग मे SEO तकनीक एवं आज की डिजिटल दुनिया मे ट्रेडिंग विषयों का महत्व के बारे में बताया
Vision Live/ Greater Noida
नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘प्रारंभिक चरण की उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सत्र के वक्ता राजीव कुमार राजपूत (प्रबंध निदेशक- राइट गुरु डिजिटल) तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के लगभग २०० विद्यार्थि तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता राजीव कुमार राजपूत ने उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन का क्या महत्व है इसे विस्तार से बताया। उन्होंने कीवर्ड प्लानर के बारे मे चर्चा की तथा डिजिटल मार्केटिंग मे SEO तकनीक एवं आज की डिजिटल दुनिया मे ट्रेडिंग विषयों का महत्व के बारे में बताया। उन्होने कंटेट मार्केटिंग स्ट्रेटजी के महत्व को समझाते हुए उद्यमिता कौशल को कैसे बढ़ाया जाये इसके लिए कुछ मंत्र दियें। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह सब विद्यार्थियों को उद्यमिता की प्रक्रिया को समझाने में मदद करेगा। उन्होने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के ज्ञान मे व्रद्धि होती है। अन्त में संस्थान के डीन अकैडमिक डा. पंकज सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से सभी का आभार प्रकट किया।