जुल्म- ओ- सितमः- महिला को मारपीट कर घर से निकाला

महिला को बेरहमी से इतना पीटा गया
महिला को बेरहमी से इतना पीटा गया
जुल्म- ओ- सितम की इस कदर इंतिहा हो गई
जुल्म- ओ- सितम की इस कदर इंतिहा हो गई

पुलिस पर आरोपः- हलकी धाराओं में कार्यवाही किए जाने से आरोपियों के हौंसले बुलंद

विवाह दादरी क्षेत्र के भोगपुर गांव में संपन्न हुआ था
विवाह दादरी क्षेत्र के भोगपुर गांव में संपन्न हुआ था

पीडिता राजन ने पत्र मेंं सीएम को अवगत कराया है कि पति के किसी दूसरी महिला से गलत संबंध है और साथ ही दूसरी शादी करने की भी फिराक में है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

जुल्म- ओ- सितम की इस कदर इंतिहा हो गई कि महिला को बेरहमी से इतना पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। पीडिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस की ओर से मामूली धाराआेंं में कार्यवाही करते हुए इतिश्री मान ली गई। इससे आरोपियों के हौंसले बुलंद है। यह मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र से प्रकाश में आया है। पीडिता ने अब सीएम योगी को पत्र लिखा है। इस पत्र में मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

राजन पुत्री रामपाल निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर का विवाह दादरी क्षेत्र के भोगपुर गांव में संपन्न हुआ था। शादी के बाद से ससुरालजन दहेज की मांग पूरी न होने के चलते खुश नही थे और प्रताडित किया जाने लगा। ताकि घर बसा रहे विवाहिता यह सोच कर सब कुछ सहती रही। आखिर गत दिनांक 3 दिसंबर-2023 को तो हद ही हो गई जब विवाहिता राजन के पति ने कुछ रूपयों की मांग की। मना करने पर पति ने अलमारी में रखे 5 हजार रूपये और सोने चांदी के जेवरात निकाल लिए और बेचने को चल दिया। इस बात का विरोध किए जाने पर जम कर मारपीट की गई। इस घटना की शिकायत पीडिता की ओर से 112 नंबर डायल करते हूए पुलिस से की गई। पुलिस आई और सरकारी अस्पताल दादरी में मेडिकल कराने के लिए ले गई। इस मामले की लिखित शिकायत दादरी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्यवाही की। इसके बाद पीडिता का भाई समझा बुझा कर उसे पुनः ससुराल छोड आया। फिर ऐसा ही हुआ कि पीडिता के पति, ससुर, सास, जेठ आदि आरोपी कमरे मेंं घुस आए और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तूने हमारी शिकायत कर पुलिस से क्या बिगडवा लिया, हमारी तो चंद मिनटों में ही जमानत हो गई। इतना कहते हुए एक राय होकर मारपीट की गई। तब किसी तरह जान बचा कर पीडिता अपने पुत्र को साथ लेकर मायके दादपुर पहुंची।

पीडिता राजन ने अब सीएम योगी को एक पत्र डाक के जरिए भेजा है और साथ ही पत्र की प्रति जनसुनवाई पोर्टल पर भी भेजी है
पीडिता राजन ने अब सीएम योगी को एक पत्र डाक के जरिए भेजा है और साथ ही पत्र की प्रति जनसुनवाई पोर्टल पर भी भेजी है

पीडिता राजन ने अब सीएम योगी को एक पत्र डाक के जरिए भेजा है और साथ ही पत्र की प्रति जनसुनवाई पोर्टल पर भी भेजी है। पीडिता राजन ने पत्र मेंं सीएम को अवगत कराया है कि पति के किसी दूसरी महिला से गलत संबंध है और साथ ही दूसरी शादी करने की भी फिराक में है। यही कारण है कि ससुरालजन उसके पुत्र की हत्या तक करा सकते हैं। इसलिए उसकी जान और माल की सुरक्षा कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही  अमल में लाई जावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×