आखरी सांस तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे- नरेश टिकैत

सरकार अपनी गलत नीतियों के द्वारा किसानों पर अन्याय करती है

आखरी सांस तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे- नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत जेवर के साबौता कट के नीचे हुई

आखरी सांस तक किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे- नरेश टिकैत

Vision Live/ Jewar

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत जेवर के साबौता कट के नीचे हुई जिसकी अध्यक्षता प्रभु नंबरदार थोरा एवं संचालन राजीव मलिक ने किया।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि  सरकार अपनी गलत नीतियों के द्वारा किसानों पर अन्याय करती है, आज पूरे देश में  50 जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं ।  सरकार पुलिस के बल पर किसानों के पर लाठीचार्ज एवं जेल में डालने का कार्य कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बहुत बड़ा आंदोलन जल्द ही किया जाएगा।  31 जुलाई तक किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, वरना धरना एयरपोर्ट के अंदर ही होगा।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि  जेवर एयरपोर्ट के गांव जिनका विस्थापन हो रहा है, पूर्ण गांवों के किसानों को 100 मीटर का प्लॉट बालिक एवं नाबालिक सभी को दिया जाए, जिन गांव का विस्थापन हो रहा है उन गांवों के किसानों को जहां पर वह बसना चाहते हैं, उन गांवों के हिसाब से ही बसाया जाए।  एडीएम नितिन मदान एवं बलराम ने बताया कि  शोर की जमीन का मुआवजा हम देने को तैयार हैं और जो बिंदु आप लोगों ने बताए हैं हम उन पर भी ज्यादातर सहमत है।

31 जुलाई तक किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, वरना धरना एयरपोर्ट के अंदर ही होगा

जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता हो गई है, 22 जून को डीएम साहब की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधित्व मंडल की एक बैठक जिला मुख्यालय में पर होगी।   जिसमें तीनों प्राधिकरण के सीईओ होंगे, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, एसीईओ एवं ओएसडी प्रसून कुमार द्विवेदी ने कहा कि  हम किसानों की आबादी का निस्तारण कर रहे हैं जिसमें हम 23 जून को नोएडा प्राधिकरण में मीटिंग होगी।  ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि  ज्यादातर आबादी के निस्तारण कर दिए हैं और हम किसानों से आबादी के निस्तारण एप्लीकेशन ले रहे हैं और उन पर कार्य कर रहे हैं।  64.7 परसेंट मुआवजा की प्रक्रिया चल रही है, उस पर भी हम जल्द ही किसानों को 64.7% बाटेंगे आने वाली 26 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों के प्रतिनिधित्व मंडल द्वारा मीटिंग होगी।  इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा , सुरेंद्र नागर, सुनील प्रधान, अनित कसाना, मटरू नगर, विजेंद्र सिंह, रोबिन नागर, बेली भाटी, सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, राजे प्रधान, ओमप्रकाश कसाना, महेंद्र चौरोली, बिन्नू भाटी, कोशिंदर खटाना, संदीप खटाना, धनीराम मास्टर, चाहत राम मास्टर, चंद्रपाल बाबूजी किसान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×