चंद्रशेखर रावण  किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए ग्रेटर नोएडा आएंगे

यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरी चोट है, धरना करना हमारा संवैधानिक हक है

चंद्रशेखर रावण  किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए ग्रेटर नोएडा आएंगे

महापड़ाव के 47 वे दिन महिलाओं ने लड़ाई का नेतृत्व करने की ठान ली है और वह पहली बार आंदोलन में रात को भी रुकने का कार्य किया

Vision Live/ Greater Noida

महापड़ाव के 47 वे दिन धरने की अध्यक्षता संतराम भाटी ने व संचालन संदीप भाटी ने किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अब पुलिस प्रशासन की हद हो गई है।   उन्होंने किसानों के धरने से बिजली काटने का कार्य किया साथ ही जहां से किसानों का खाना आता था उसको जाकर धमकाने के साथ ही खाना जब्त करने का कार्य किया और जहां से पीने के लिए पानी आता था, उसको भी पानी देने से मना किया,यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरी चोट है, धरना करना हमारा संवैधानिक हक है, कोई भी सरकार हमसे हमारे हक को नहीं छीन सकती। यह उन लोगो का खाना पीना बंद करना चाहते हैं जो पूरी दुनिया को उगाकर खाना खिलाता है। आजाद समाज पार्टी के रविंद्र भाटी ने बताया कि हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को किसानों के मुद्दों से व पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की गई लाठी चार्ज से अवगत करा दिया है और वे 13 जून को किसानों के मध्य पहुंचकर किसानों का समर्थन करेंगे। रविंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण यहां के किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है, किसान जिन मांगों को लेकर पिछले 47 दिनों से धरना दे रहे है, वह मांगे 10 से 15 वर्ष पूर्व लंबित है जिनका अभी तक हल प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया है। वेव सिटी प्रतिरोधक संघर्ष समिति के सुशील प्रधान का कहना है कि प्राधिकरण ने 33 किसानों को जेल भिजवा कर इस लड़ाई में चिंगारी लगा दी है, जिसका दुष्परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा, अब इस क्षेत्र की महिलाओं ने लड़ाई का नेतृत्व करने की ठान ली है और वह पहली बार आंदोलन में रात को भी रुकने का कार्य कर रही है, अब हमे इस लड़ाई को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

महिलाओं ने लड़ाई का नेतृत्व करने की ठान ली है और वह पहली बार आंदोलन में रात को भी रुकने का कार्य कर रही है

सिरसा गांव के प्रकाश प्रधान ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों को घर-घर जाकर धमकाने और डराने का कार्य कर रही है व किसानों के ट्रैक्टरों को जप्त कर रही है, हमारी गाड़ियां और धरने का अन्य सामान पुलिस ने जप्त किया हुआ है बार बार निवेदन करने के बावजूद भी हमें लौटा नहीं रहे लेकिन यह किसान हैं जो सुविधाओं के अभाव में भी पीछे नहीं रखने वाले हम अपना हक लेकर ही अपने घर लौटेंगे। जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी, भारतीय किसान  अ राजनीतिक के मनोज मास्टर, पथिक जनशक्ति पार्टी के विपिन खारी, हरेंद्र खारी, सतीश यादव, महकार फौजी, अजीत प्रधान, सुरेंद्र सुनपुरा, अशोक, अतवीर, रिंकू प्रधान, सुरेंद्र पंडित, अजय पाल भाटी, अजय एडवोकेट, किसान एकता संघ के मनेंद्र भाटी, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नागर, प्रशांत भाटी, मोहित नागर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×