
✍️ मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
भारत में वेलनेस और वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल को समर्पित देश का पहला एकीकृत महोत्सव Wellfest India 2025 आज भव्यता के साथ इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में प्रारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्घाटन पद्मश्री डॉ. एन. के. पांडे (चेयरमैन, एशियन ग्रुप ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूट) ने किया।

महोत्सव की मुख्य विशेषताएं:
2 से 5 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में दो प्रमुख प्रदर्शनियां—Ayuryog Expo (7वां संस्करण) और Eldercare India Expo (प्रथम संस्करण)—एक साथ प्रस्तुत की जा रही हैं।
यह पहल भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और वरिष्ठ नागरिक देखभाल को एक साझा मंच पर लाकर समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती है।

मुख्य वक्तव्य:
डॉ. एन. के. पांडे ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “वर्तमान स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों से पार पाने के लिए हमें आयुर्वेद, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा और योग जैसे पारंपरिक चिकित्सा स्रोतों को मुख्यधारा में लाना होगा। यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूती देगा।”

आयोजकों की बातें:
डॉ. नितिन अग्रवाल (अध्यक्ष, आयोजन समिति): “Ayuryog Expo भारत की वेलनेस विरासत का समग्र प्रतिनिधित्व है।”
डॉ. नीरज खन्ना (अध्यक्ष, EPCH): “सरकारी सहयोग से भारत वैश्विक वेलनेस बाजार में अग्रणी बन सकता है।”
डॉ. राकेश कुमार (चेयरमैन, इंडिया एक्सपो मार्ट): “स्वास्थ्य अब विलासिता नहीं, बल्कि साझा अधिकार है।”

Eldercare India Expo:
यह प्रदर्शनी भारत की वृद्ध होती जनसंख्या की आवश्यकताओं को समर्पित है। इसमें वरिष्ठ जीवन, स्वास्थ्य देखभाल, पुनर्वास, आयु-अनुकूल अवसंरचना, घरेलू सुरक्षा समाधान, और वित्तीय परामर्श जैसे प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया है।

ज्ञानवर्धक सत्र एवं अनुभवात्मक गतिविधियां:
Food as Medicine, Financial Fitness in Retirement, Cyber Safety for Seniors पर कार्यशालाएं
चेयर योग सत्र
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Wellfest India 2025 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक समावेशी वेलनेस आंदोलन है—जो भारत को स्वस्थ, सम्मानजनक और दीर्घकालिक जीवनशैली की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में अग्रसर है।