शादी का कार्ड बना जाल – एडवोकेट का फोन हैक, जिला कचहरी में मचा हड़कंप


.Apk फाइल पर क्लिक करने से कई लोग हुए शिकार, पुलिस ने शुरू की जांच

     —  मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /  गौतमबुद्धनगर
जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एडवोकेट रवि शर्मा का मोबाइल फोन हैक हो जाने से शुक्रवार को सूरजपुर स्थित जिला कचहरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना ने न सिर्फ एडवोकेट्स को बल्कि पूरे न्यायिक परिसर को सतर्क कर दिया।

जानकारी के अनुसार एडवोकेट रवि शर्मा के फोन पर उनके एक साथी एडवोकेट की ओर से शादी का कार्ड भेजा गया, जिसमें एक .Apk फाइल संलग्न थी। जैसे ही रवि शर्मा और अन्य एडवोकेट साथियों ने इसे असली निमंत्रण समझकर डाउनलोड किया, उनके फोन में तकनीकी गड़बड़ियां शुरू हो गईं। कुछ ही देर में कई मोबाइल्स पर अनजान संदेश और लिंक भेजे जाने लगे।

बाद में जब जांच की गई, तो सभी को यह जानकर हैरानी हुई कि संबंधित एडवोकेट साथी की तो कोई शादी ही नहीं थी। यह देखकर तमाम एडवोकेट साथी हक्के-बक्के रह गए। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना साइबर ठगी से जुड़ी है, जिसमें नकली शादी के कार्ड के बहाने हैकर्स मोबाइल फोन का डेटा एक्सेस कर लेते हैं।

सूचना मिलते ही एडवोकेट रवि शर्मा ने जेवर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की टीम भी मामले की तहकीकात में जुट गई है।

विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि किसी भी अज्ञात लिंक, फाइल या एप (.Apk) को डाउनलोड करने से पहले उसकी वास्तविकता की जांच अवश्य करें, ताकि इस तरह के साइबर हमलों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy