जल-सीवर कार्यों में आएगी रफ्तार: ग्रेटर नोएडा में ‘वन सिटी, वन ऑपरेटर’ योजना को मिलेगा नया आयाम


एसीईओ प्रेरणा सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए कार्यों को तेज़ करने के निर्देश, ट्रीटेड वाटर सप्लाई और स्मार्ट मीटरिंग पर ज़ोर

📍  मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल एवं सीवर विभाग की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल और सीवर से जुड़ी सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

🔹 ‘वन सिटी, वन ऑपरेटर’ के लिए आरएफपी शीघ्र तैयार करने के निर्देश

बैठक के दौरान एसीईओ ने ‘वन सिटी, वन ऑपरेटर’ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना को शीघ्र मूर्त रूप दिया जाए। इसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जल आपूर्ति, रखरखाव और बिलिंग जैसे सभी कार्य एक ही एजेंसी को सौंपे जाएंगे।
आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) तैयार कर रही कंपनी की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई और कड़ी चेतावनी दी। प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर इस योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

🔹 स्मार्ट जल मीटरिंग योजना को गति

स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना की समीक्षा करते हुए एसीईओ ने बताया कि पहले चरण में 10% कनेक्शन पर मीटर लगाए जाएंगे। इससे न केवल जल की बर्बादी रुकेगी, बल्कि जल आपूर्ति प्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता भी आएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजना की स्वीकृति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर टेंडर जारी किया जाए और कार्य तत्काल शुरू हो।

🔹 एनटीपीसी को ट्रीटेड वॉटर सप्लाई के लिए एमओयू जल्द

एनटीपीसी को शोधित सीवरेज जल (Treated Water) की आपूर्ति की योजना को प्राथमिकता पर लाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए जल्द ही एनटीपीसी के साथ एमओयू साइन किया जाएगा, जिससे पानी का दोबारा उपयोग सुनिश्चित हो सके।

🔹 जल गुणवत्ता और शिकायतों पर सतर्कता

एसीईओ ने जल की गुणवत्ता की नियमित जांच कराए जाने के निर्देश दिए और बेहतर आपूर्ति के लिए बनाई गई चेकलिस्ट का सख्ती से पालन करने को कहा।
सीवर विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सीवर से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जाए और समाधान में कोई देरी न हो।

👥 बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, विनोद कुमार शर्मा, प्रभात शंकर, सहित सभी संबंधित अधिकारी व प्रबंधक उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×