गौर अतुल्यम सोसाइटी की काव्यांशी और लविष्का का जोरदार स्वागत
इन दोनों बहादुर बेटियों का ढोल नंगाडों के बीच गुलदस्ता भेंट और माल्यापर्ण कर गौर अतुल्यम सोसाइटी के लोगों ने स्वागत किया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोन 1 सेक्टर में स्थित गौर अतुल्यम सोसाइटी की दो बेटियों काव्यांशी मालिक एवं लविष्का शर्मा द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने पर सोसाइटीवासियों ने जोरदार स्वागत किया। गौर अतुल्यम सोसाइटी के लोगों ने इन दोनों बहादुर बेटियों का ढोल नंगाडों के बीच गुलदस्ता भेंट और माल्यापर्ण कर स्वागत किया है। सोसायटी प्रेसिडेंट कपिल त्यागी ने बताया कि इन बहादुर बेटियों ने ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया है। बेटी काव्यांशी जो 800 किलोमीटर साइकिल चला कर ग्रेटर नोएडा से उज्जैन महाकाल तक पहुंची। काव्यांशी ने समाज को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया है, हाईवे पर हर 50 किलोमीटर पर 51 पौधे लगाएं। प्रत्येक दिन करीब डेढ़ सौ किलोमीटर साइकिल यात्रा कर 6 दिन में महाकाल पहुंची
। सोसायटी सेक्रेटरी डीएन यादव ने कहा कि काव्यांशी के साथ साथ ही गौर अतुल्यम की ही निवासी 11 साल की लविशका शर्मा ने मास्ट कल्चर नेशनल ऑनलाइन सिंगिग शो में प्रथम स्थान प्राप्त करके सोसायटीवासियों को गौरवान्वित किया है। लविष्का को पुरस्कार के रूप में मास्ट कल्चर की तरफ से 50000/-रूपये का इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर सभी गौर अतुल्यम वासियों ने दोनों बेटियों का जोर शोर से सम्मान किया। सम्मान समारोह में इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक बीएन तिवारी, काव्यांशी की माता रीता मालिक और पवन शर्मा, ईशु श्रीवास्तव, कपिल शर्मा,ललित चौहान, भुवन बिष्ट, कौशल्या शर्मा, धरमवीर शर्मा, राजीव शर्मा, एससी कुलश्रेष्ठा, ओपी गुप्ता, आनंद कुमार आदि सोसायाटीवासी शामिल हुए।
साइकिल से उज्जैन पहुंची ग्रेटर नोएडा की बेटी काव्यांशी
21 वर्षीय काव्यांशी पर्यावरण बचाने व प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से 3 जून 2023 को सुबह चार बजे साइकिल यात्रा पर निकलीं
गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर से चल कर उज्जैन पहुंची बहादुर बेटी काव्यांशी ने इस क्षेत्र का नाम पूरे देश में कर दिखाया है। ग्रेटर नोएडा की यह बेटी यहां से साईकिल चला कर उज्जैन पहुंची और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए खुद महाकाल बाबा के दर्शन किए। जहां वर्तमान समय में हर व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में सोचता है। पर्यावरण की चिंता नहीं करता। वहीं, ग्रेटर नोएडा की बेटी काव्यांशी ने 800 किमी की साइकिल यात्रा कर लोगों को पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया।
यदि जरूरत होने पर ही लोग वाहनों का उपयोग करें और पर्यावरण के प्रति चिंता जताकर पूरे वर्ष भर इसके लिए काम करें, इस उद्देश्य के साथ काव्यांशी ग्रेटर नोएडा से 800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर छह दिन में महाकाल मंदिर पहुंची। यात्रा के समापन के बाद काव्यांशी ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर जल एवं दूध से अभिषेक किया। इसके बाद नंदीहाल में बैठकर शिवजी की आराधना की। इस दौरान काव्यांशी ने हाईवे पर बीच.बीच में करीब 51 पौधे भी लगाए। ग्रेटर नोएडा में रहने वाली 21 वर्षीय काव्यांशी पर्यावरण बचाने व प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से तीन जून 2023 को सुबह चार बजे साइकिल यात्रा पर निकली थीं। काव्यांशी ने ग्रेटर नोएडा से उज्जैन के महाकाल मंदिर तक लगभग छह दिनों में यात्रा पूरी की। इस दौरान काव्यांशी प्रतिदिन 150 किमी साइकिल चलाती थीं। काव्यांशी बाबा महाकाल की भक्त हैं। इसीलिए उन्होंने इस यात्रा को करने के लिए महाकाल मंदिर को चुना।