वोट चोरों–गद्दी छोड़ो: कांग्रेस का विशाल मशाल जुलूस

वोट चोरों–गद्दी छोड़ो: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कांग्रेस का विशाल मशाल जुलूस

मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में वोट चोरों–गद्दी छोड़ो अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और सिविल सोसाइटी के लोग शामिल हुए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता सुपरटेक इको विलेज-1 के सामने एकत्र हुए और मशालें जलाकर “वोट चोरों–गद्दी छोड़ो” के नारे लगाते हुए मुख्य सड़क से होते हुए हनुमान मंदिर गोलचक्कर तक पहुंचे। वहां जुलूस का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि लोकतंत्र की मशाल जलती रहेगी।

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने तथ्यों और सबूतों के साथ सिद्ध कर दिया है कि चुनाव आयोग और भाजपा सरकार ने मतदाता सूचियों व ईवीएम में हेराफेरी कर जनादेश को लूटा है। यह मशाल जुलूस चेतावनी है कि यदि गड़बड़ियां नहीं रुकीं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस उनका भंडाफोड़ करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा और जिले की विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत जनमत की चोरी से संभव हुई। कभी ऐसा माहौल नहीं था कि भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे, लेकिन चुनाव से पहले और बाद की परिस्थितियां इस ओर इशारा करती हैं कि कहीं न कहीं गहरी साज़िश और सांठगांठ हुई।

मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, रिजवान चौधरी, सुबोध भट्ट, निशा शर्मा, गौरव वशिष्ठ, मौहम्मद तकी, विजय नागर, अनित भाटी, राजू राव, आसिफा, किशन शर्मा, देवेश चौधरी, आर.के. प्रथम, कैलाश बंसल, रमेश यादव, रूबी चौहान, रमेश बाल्मीकि, नितीश चौधरी, सचिन जीनवाल, तनवीर अहमद, अरविन्द रेक्सवाल, अरुण भाटी, महाराज सिंह नागर, दीपक प्रजापति, योगी प्रधान, यश भाटी, बिन्नू भाटी, रमेश जीनवाल, रूपेश भाटी, राज सिंह भाटी, सचिन भाटी, इंद्रेश कुमार, अमित भाटी, राहुल, पुनीत भाटी, पवन भाटी, नरेश कुमार, आशु पहलवान, सरूप भगवत, सईद, राहुल मिश्रा, नरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy