जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

ग्रामों का दौरा
मकनपुर खादर, लतीफपुर, अट्टा फतेहपुर, मोतीपुर, तिलवाड़ा, घरबरा ग्रामों का दौरा

यमुना नदी के बाढ़ प्रभावित तटीय ग्रामों में बाढ़

Vision Live/ Jewar

पानी का स्तर बढ़ता
रात्रि में पानी का स्तर बढ़ता है तो, उसके लिए नाव, स्टीमर एवं एनडीआरएफ की टीमों के बारे में भी बात की

विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के यमुना नदी के बाढ़ प्रभावित तटीय ग्रामों का दौरा किया। खासतौर पर मकनपुर खादर, लतीफपुर, अट्टा फतेहपुर, मोतीपुर, तिलवाड़ा, घरबरा ग्रामों का दौरा कर, लोगो का हाल चाल जाना तथा सरकारी इंतजामात का जायज़ा लिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 12 बाढ़ चौकियां बनाई गई है, जिनमे अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, प्राथमिक पाठशाला घरबरा, प्राथमिक पाठशाला लतीफपुर, प्राथमिक पाठशाला कुलेसरा, जनता इंटर कॉलेज जेवर-1, जनता इंटर कॉलेज जेवर-2, प्राथमिक पाठशाला गोपालगढ़, प्राथमिक पाठशाला झुप्पा, तहसील जेवर-1, शिव मंदिर भाईपुर ब्रह्मनान संचार केंद्र, सिंचाई विभाग याकूतपुर व कौंडली बांगर में से एक घरबरा बाढ़ चौकी का भी मुआयना किया।

जिला स्तर एवं तहसील स्तरों पर बने कंट्रोल रूमों
जिला स्तर एवं तहसील स्तरों पर बने कंट्रोल रूमों के सरकारी नंबर पर फोन कर, उनकी परख की और मौके पर मुस्तैद अधिकारियों से तटीय लोगों के साथ आपात स्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई

जिला स्तर एवं तहसील स्तरों पर बने कंट्रोल रूमों के सरकारी नंबर पर फोन कर, उनकी परख की और मौके पर मुस्तैद अधिकारियों से तटीय लोगों के साथ आपात स्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई। यदि रात्रि में पानी का स्तर बढ़ता है तो, उसके लिए नाव, स्टीमर एवं एनडीआरएफ की टीमों के बारे में भी बात की। पानी में घिरे पशुओं और लोगों के लिए खाने व पीने के सामान और दवाइयों के साथ-साथ, उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए उच्चाधिकारियों से भी बात की। उनके साथ एसडीएम सदर, डिप्टी कलेक्टर धर्मेंद्र सिंह सर्वे तथा कई विभागों के अधिकारियों के साथ बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच जाकर, उनका हौसला बढ़ाया तथा उनके लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उधर तहसील जेवर के ग्रामों झुप्पा, कानीगढ़ी व शमशमनगर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में, उपजिलाधिकारी जेवर को भी हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहने के निर्देश दिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×