बिजली ने आने से गुस्साए हुए ग्रामीण अपनी जिद पर ही अडे और पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई
Vision Live/Dankaur
दनकौर क्षेत्र के अटटा गूजरान गांव के लोगों के सब्र का बांध टूट गया हैं, उनके यहां पर आज सुबह से लाइट नहीं आने पर दनकौर बिजली घर पर सप्लाई बंद कर ताला जड़ दिया है। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह और सिटी इंचार्ज आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। बिजली ने आने से गुस्साए हुए ग्रामीण अपनी जिद पर ही अडे और पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई।
अटटा गूजरान गांव की बिजली सालारपुर बिजली घर से हैं। दनकौर कस्बे की व आसपास को जाने वाली बिजली दुरुस्त रही। परन्तु आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बे सहित सभी फीडर की लाइन को बंद करा दिया है तथा दनकौर बिजली घर पर ताला जड़ दिया हैं पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही। गुरुवार की शाम करीब 9:00 बजे से ही दनकौर कस्बे की सप्लाई बंद हो गई और जिससे पूरे दनकौर कस्बे में हाकर मच गया। अट्टा गुजरान गांव के ग्रामीण दनकौर बिजली घर पर पहुंच गए और बिजली बंद कर ताला जड़ दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अट्टा गुजरान गांव की लाइट ठीक नहीं होगी, दनकौर की बिजली घर की लाइट बंद ही रहेगी। दनकौर बिजली घर पर ताला जड़े जाने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। दनकौर कस्बे से लेकर अफसरों के फोन घन घनाने लगे तो पुलिस हरकत में आई। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह और सिटी इंचार्ज आशीष यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। अट्टा गुजरान गांव के ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि जब तक सलारपुर बिजली घर से अट्टा गुजरान गांव की लाइट सही नहीं होगी यहां से टस से मस नहीं होंगे। बताया गया है कि दनकौर एसडीओ मौके पर पहुंचे और सलारपुर बिजली घर से अट्टा गुजरान गांव की लाइट को तत्काल चालू कराए जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण माने।